गाजीपुर : राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर शपथ एवं एकता दौड़ का भव्य आयोजन

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।31/10/025को
राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर शपथ एवं एकता दौड़ का भव्य आयोजन
कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस — कॉलेज परिसर में रैली, दौड़ और कानून जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

जखनियां/गाजीपुर। राष्ट्रीय एकता दिवस एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज भुड़कुडा़ कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई। प्रारंभ में सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, तत्पश्चात सभी पुलिसकर्मियों व उपस्थित जनों को कर्तव्यनिष्ठा, एकता, अखंडता और कानून के प्रति ईमानदारी से पालन की शपथ दिलाई गई।
इसके बाद पीजी कॉलेज भुड़कुंडा़ के प्रांगण में राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकता दौड़ एवं जागरूकता रैली का भव्य आयोजन किया गया। कॉलेज के प्रोफेसरों, छात्र-छात्राओं एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों ने हाथों में तिरंगा लेकर दौड़ में भाग लिया और एकता एवं राष्ट्रीय अखंडता का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 (BNS-2023) एवं न्याय कानून में हाल ही में हुए संशोधनों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नई तकनीक व कानूनी सुधारों से कानून-व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी। साथ ही, महिला उत्पीड़न, गिरफ्तारी के नए प्रावधान, व कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी उपस्थित लोगों को दी गई।
इस अवसर पर पुलिस लाइन गाजीपुर से आए आरक्षित रिक्रूट्स, एसआई सचिन, एसआई प्रमोद सिंह, दीवान पंकज तिवारी, कांस्टेबल अमन, रवि, अमित, दीपिका, हिमांशु मौर्य सहित अनेक पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में पीजी कॉलेज भुड़कुंडा़ के प्रोफेसर डॉ. संतोष मिश्रा, अश्वनी सिंह, प्रधान मदन राम, प्रधान वीरेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में सम्मानित नागरिक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि “राष्ट्रीय एकता दिवस केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि देश की अखंडता, एकता और संवैधानिक निष्ठा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”



