Breaking Newsभारत

रायबरेली : नवम्बर माह की ग्राम चौपाल के लिए अधिकारी नामित_

लोकेशन रायबरेली

राजेन्द्र कुमार .India now 24
तहसील रायबरेली

नवम्बर माह की ग्राम चौपाल के लिए अधिकारी नामित_

रायबरेली, 28 अक्टूबर 2025मुख्य विकास अधिकारी अंजूलता ने माह नवम्बर 2025 के प्रत्येक शुक्रवार को समस्त विकास खंडों की ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली ‘‘ग्राम चौपाल’’ (गाँव की समस्याए गाँव में समाधान) के लिए विकास खण्डवार रोस्टर निर्धारित किया है। निर्धारित रोस्टर के अनुसार परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त, श्रम रोजगार एवं उपायुक्त, स्वतः रोजगार द्वारा ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले ग्राम चौपाल में से किसी एक विकासखंड की ग्राम चौपाल में प्रतिभाग कर जनसमस्याओं का निस्तारण किया जायेगा।

निर्धारित रोस्टर के अनुसार 07 नवम्बर को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 विकास खण्ड राही में, जिला विकास अधिकारी विकास खण्ड सतांव में, उपायुक्त, श्रम रोजगार विकास खण्ड डीह में एवं विकास खण्ड बछरावां में उपायुक्त, स्वतः रोजगार की अध्यक्षता में किसी एक विकास खण्ड के ग्राम चौपाल में प्रतिभाग कर जनसमस्याओं का निस्तारण किया जायेगा।

इसी प्रकार 14 नवम्बर को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 शिवगढ़ में, जिला विकास अधिकारी दीनशाहगौरा में, उपायुक्त, श्रम रोजगार रोहनियां में एवं उपायुक्त, स्वतः रोजगार लालगंज में। 21 नवम्बर को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 ऊंचाहार में, जिला विकास अधिकारी सरेनी में, उपायुक्त, श्रम रोजगार सलोन एवं उपायुक्त, स्वतः रोजगार डलमऊ में। 28 नवम्बर को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 हरचंदपुर में, जिला विकास अधिकारी खीरों में, उपायुक्त, श्रम रोजगार छतोह में एवं उपायुक्त, स्वतः रोजगार विकास खण्ड महाराजगंज के किसी एक ग्राम चौपाल में प्रतिभाग कर जनसमस्याओं का निस्तारण करायेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button