Breaking Newsभारत

लखनऊ में चोर अब अधिकारियों को सीधी चुनौती दे रहे हैं। वो अब अफसरों के घरों को निशाना बना रहे हैं। वहीं, वारदात के बाद पुलिस सिर्फ सीसीटीवी खंगाल रही है

लखनऊ में चोर अब अधिकारियों को सीधी चुनौती दे रहे हैं। वो अब अफसरों के घरों को निशाना बना रहे हैं। वहीं, वारदात के बाद पुलिस सिर्फ सीसीटीवी खंगाल रही है

चोर कोसों दूर और पुलिस के हाथ खाली। शहर व कस्बों में एक के बाद एक हो रहीं चोरी की घटनाओं में पुलिस की यही स्थिति दिखती है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उनसे पूर्व डीजीपी का घर भी महफूज नहीं है। हाल में ही एक के बाद एक हुई चोरी की वारदातें पुलिस की गश्त पर सवाल उठा रही हैं। वहीं, पुलिस सिर्फ केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हैं।

पूर्व डीजीपी के मकान से बटोर ले गए लाखों के जेवरकर्नाटक के पूर्व डीजीपी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव के अलीगंज सेक्टर-जी स्थित मकान से चोर लाखों रुपये के जेवर और तीन लाख नकद बटोर ले गए। चोर डीवीआर भी उठा ले गए। पूर्व डीजीपी की बहू डॉ. ऋषिका राज ने अलीगंज थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

ऋषिका के मुताबिक वह परिवार के साथ सेक्टर-जी स्थित मामा ससुर महेंद्र कुमार के मकान में रहती हैं। उनके पति डॉ. नितिन श्रीवास्तव ओमान के सालाला में रहते हैं। दिवाली के पहले वह परिवार के साथ ओमान चली गई थीं। 26 अक्तूबर को अपने घर से लौटे नौकर आकाश रावत ने उन्हें घटना की जानकारी दी। इंस्पेक्टर अशोक सोनकर के मुताबिक आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है।इनके यहां भी हुई चोरी: हाल में ही चोरों ने नोएडा में तैनात डीसीपी व आईपीएस यमुना प्रसाद के विकासनगर सेक्टर-एक स्थित घर में लगी खिड़की की ग्रिल काटकर चोरी की थी। इसके अलावा मड़ियांव की साई सिटी कॉलोनी में फतेहपुर की एसडीएम अनामिका श्रीवास्तव के मकान को चोरों ने निशाना बनाया। वहीं, ठाकुरगंज के लालाबाग निवासी व झांसी में तैनात इंस्पेक्टर कुलदीप तिवारी के मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवर समेत अन्य समान उठा ले गए थे।

सेवानिवृत्त अधिकारी व दो अन्य के मकानों में भी चोरी
चोरों ने इंदिरानगर में कृषि विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी व दो अन्य लोगों के मकानों से लाखों के जेवर व कीमती सामान चोरों ने पार कर दिए। पीड़ितों ने इंदिरानगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।इंदिरानगर सेक्टर-13 निवासी हीरक भट्टाचार्या कृषि विभाग से सेवानिवृत्त हैं। उनके मुताबिक 24 गौतमबुद्ध नगर में बेटे के घर गए थे। चोर 15 अक्तूबर की रात 1:50 बजे उनके घर में दाखिल हुए और 3.50 लाख के जेवर व ढाई लाख रुपये ले गए। मोबाइल पर फुटेज देखने पर हीरक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। 16 अक्तूबर को घर लौटने पर पीड़ित ने थाने में तहरीर दी।उधर, इंदिरानगर के ही शिवाजीपुरम निवासी राम बली तिवारी के मुताबिक कुछ दिन पहले वह परिवार के साथ बाहर गए थे। 24 अक्तूबर को पड़ोसियों ने उन्हें कॉल कर घर में चोरी होने की जानकारी दी। अगले दिन जब राम घर पहुंचे तो उन्हें कमरों और अलमारियों के ताले टूटे मिले। लॉकर में रखें 25 हजार रुपये, लाखों के जेवर और कीमती सामान गायब था।वहीं, तकरोही में आनंद कुमार के मकान से चोरों ने 16 अक्तूबर की रात दो बजे 70 हजार रुपये और आभूषण चोरी कर लिए। चोर उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में दिखे। इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी के मुताबिक फुटेज के जरिये चोरों की तलाश की जा रही है।

वृंदावन के एक ही घर से पांच साल में चार बार माल किया पार
पीजीआई के वृंदावन कॉलोनी में रहने वाले दंपती अरुण कुमार और रेनू श्रीवास्तव के घर में एक बार फिर चोरों ने धावा बोला। भाई दूज की रात करीब 1:20 बजे घर के गेट का ताला तोड़कर महत्वपूर्ण दस्तावेज व कीमती सामान उठा ले गए। पीड़ित की शिकायत पर सोमवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।अरुण कुमार नवोदय विद्यालय में कार्यरत हैं जबकि उनकी पत्नी रेनू श्रीवास्तव शिक्षिका हैं। दंपती के मुताबिक, साल 2020 से अब तक यह चौथी चोरी है। पहली वारदात 2020 में हुई थी, जिसमें कीमती सामान चोरी हुआ, लेकिन पुलिस की जांच बेनतीजा रही।इसके बाद 2021 में दिवाली के दिन घर से बच्चों की नई साइकिल चोरी हो गई। फिर 9 अगस्त 2025 की रात चोरों ने दोबारा घर में घुसने की कोशिश की। इसके बाद सुरक्षा के लिए घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए। इसके बावजूद, 23 अक्तूबर 2025 की रात चोरों ने न सिर्फ ताले तोड़े बल्कि सीसीटीवी कैमरे और पूरा रिकॉर्डिंग सिस्टम तक उठा ले गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button