गाजीपुर : जर्जर सड़कों पर बिना फिटनेस व कागजात के चल रहे स्कूली वाहन

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।13/09/025को
जर्जर सड़कों पर बिना फिटनेस व कागजात के चल रहे स्कूली वाहन
बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे स्कूल संचालक
तहसीलदार की कार्यवाही से मचा हड़कंप
जखनिया , गाज़ीपुर। शिक्षा के क्षेत्र में पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान रखने वाला जखनिया क्षेत्र जर्जर सड़कों को लेकर हमेशा चर्चा में रहता है इन्हीं जर्जर सड़कों पर दर्जनों से अधिक कॉन्वेंट विद्यालय सहित इंटर कॉलेज व महाविद्यालय हैं जिन पर सुबह शाम सैकड़ो से ज्यादा बसे चलती हैं जर्जर सड़कों पर चलने वाली बसो सहित अन्य वाहनों के न तो फिटनेस सर्टिफिकेट है और न ही कागजात है क्षेत्र के विद्यालय संचालक वाहनों की सुविधा के नाम पर मोटी रकम वसूल करते हैं फिर भी वाहनों में संख्या से दोगुने से भी अधिक बच्चों को भरकर लाया व पहुंचाया जाता है यह बच्चों की जिंदगी के साथ प्रशासन सहित विद्यालय संचालक खिलवाड़ करते हैं इसी तरह का आज एक मामला आया जिसमें जखनिया तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव किसी कार्य से गोपपुर गांव जा रहे थे कि गांव के पास ही विद्यालय की गाड़ी खड़ी मिली जिस पर न तो नंबर प्लेट था और न ही गाड़ी का कोई कागजात मौजूद मिला ड्राइवर से पूछताछ करने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया जिस पर तहसीलदार ने थानाध्यक्ष शादियाबाद को फोन कर गाड़ी थाने भिजवा दी इस बारे में प्रभारी निरीक्षक शादियाबाद श्याम जी यादव से पूछने पर उन्होंने बताया कि बस आई है जिसके कागजातों की जांच की जा रही है जो कागजात सही नहीं पाए जाएंगे उसके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी तहसीलदार के ऐसे कार्य की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है वही विद्यालय संचालकों में भी खलबली मची है कि अब बिना कागजात के वाहन नहीं चल पाएंगे l