सड़क तथा नाली निर्माण में मानकों की अनदेखी पर समाजसेवी एवं नागरिकों द्वारा कड़े विरोध के बाद विभाग ने लिया संज्ञान

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।18/12/025को
सड़क तथा नाली निर्माण में मानकों की अनदेखी पर समाजसेवी एवं नागरिकों द्वारा कड़े विरोध के बाद विभाग ने लिया संज्ञान
लोक निर्माण विभाग से मिला आश्वासन

गाजीपुर। तहसील जखनिया अंतर्गत कोतवाली भुड़कुंडा़ से बाजार स्थित रेलवे क्रासिंग तक हो रहे नाली एवं सड़क निर्माण में घटिया कार्य को लेकर स्थानीय नागरिकों, समाजसेवियों एवं विभिन्न संगठनों ने पिछले दिनों कड़ा विरोध दर्ज कराया था जखनिया–मनिहारी मार्ग पर चल रहे सड़क चौड़ीकरण के साथ-साथ नाली निर्माण कार्य भी किया जा रहा है। इस परिप्रेक्ष्य में डॉ.एम खालिद से हुई अधिकारियों की वार्ता में विभाग ने आश्वस्त किया कि नाली का निर्माण गुणवत्तापूर्ण तथा आबादी जहां तक होगी वहां तक नाली पूर्ण रूप से ढकी जाएगी।PWD के अधिकारियों द्वारा डॉ एम खालिद और संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री देवनारायण सिंह तथा बार एसोसिएशन जखनिया एवं जनता के विरोध को सार्वजनिक हित में गंभीरता से लेते हुए मार्ग निर्माण करने वाले फर्म/ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सड़क एवं नाली निर्माण का कार्य विभागीय मानकों के अनुरूप ही पूरा करें। उक्त शिकायत का संज्ञान PWD विभाग के अधिकारियों द्वारा गंभीरता से लेने और सड़क तथा ढक्कनदार नाली का मानक अनुरूप निर्माण कराने हेतु फर्म को तत्काल निर्देश दिए जाने से जखनिया बाजार के निवासियों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों/संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों एवं बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण तथा समस्त सम्मानित स्थानीय नागरिकों में खुशी का माहौल है।



