Breaking Newsभारत

बस्ती : महिला कांग्रेस ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

महिला कांग्रेस ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

इण्डिया नाऊ 24
जिला संवाददाता बस्ती
नवीन कुमार

बस्ती। जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष लक्ष्मी यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी बस्ती को सौंपा। ज्ञापन में बिजली के स्मार्ट मीटरों से हो रही कथित लूट , जनपद में खाद की गंभीर किल्लत , महिला उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं तथा इंडिगो एयरलाइंस के यात्रियों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की गई। लक्ष्मी यादव ने बताया कि स्मार्ट मीटरों के कारण उपभोक्ताओं को लगातार आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है , लेकिन वर्षो से शिकायतों के बावजूद सरकार द्वारा कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि बस्ती में खाद की कमी से किसान परेशान हैं। घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी यूरिया नहीं मिल पा रही। जबकि साधन सहकारी समितियों के सचिव बढ़े दाम पर खाद बेच रहे हैं। ज्ञापन में प्रदेश में महिला उत्पीड़न के बढ़ते मामलों पर भी रोष व्यक्त किया गया। यात्री असुविधाओं को लेकर इंडिगो एयरलाइंस की सैकड़ों फ्लाइटें रद्द होने से महिलाओं , बच्चों और अन्य यात्रियों को हुई परेशानी का जिक्र करते हुए कहा गया कि अभी तक एयरलाइन पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। महिला कांग्रेस ने मांग की है कि स्मार्ट मीटरों की समीक्षा कर उपभोक्ताओं को राहत दी जाए एवं अनियमितताओं पर रोक लगाई जाए। जनपद में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कर ओवररेटिंग बंद कराई जाए। महिला उत्पीड़न मामलों की सुनवाई हेतु अलग सेल का गठन किया जाए। सेनेटरी पैड की अनिवार्य उपलब्धता व फीडिंग कराने वाली महिलाओं के लिए सुरक्षित स्थान सुनिश्चित किए जाएं। बढ़ते आत्महत्या मामलों पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। छुट्टा जानवरों व बंदरों के आतंक से नागरिकों को राहत दिलाने हेतु निकायों को निर्देश जारी किए जाएं। ज्ञापन में कहा गया कि यदि उपरोक्त समस्याओं पर सरकार ठोस कदम उठाती है तो इससे आमजन को बड़ी राहत मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button