विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर बाल सुधार गृह में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।06/11/025को
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर बाल सुधार गृह में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
गाज़ीपुर।मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील पांडेय एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बाल सुधार गृह, गाज़ीपुर में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य एवं विभिन्न मानसिक विकारों के प्रति प्रतिभागियों को व्यापक जानकारी दी गई। वक्ताओं ने बताया कि नशीली दवाओं का सेवन न केवल व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि इससे सामाजिक और आर्थिक जीवन पर भी गंभीर प्रभाव पड़ता है। बच्चों को नशे की लत छोड़ने के लिए काउंसलिंग की सुविधा का लाभ लेने हेतु जिला अस्पताल में उपलब्ध सेवाओं की जानकारी भी दी गई।
इसके साथ ही बच्चों को कौशल विकास, नैतिक शिक्षा एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। उपस्थित जनों को टेली मानस टोल-फ्री मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर 14416 (24×7) की जानकारी दी गई तथा जिले में संचालित ट्रॉमा सेंटर की सुविधाओं से भी अवगत कराया गया।कार्यक्रम के दौरान आईईसी गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के प्रति जागरूक किया गया।



