लखीमपुर-खीरी : कावड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो दर्जन से ज्यादा घायल

कावड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो दर्जन से ज्यादा घायल
108 एंबुलेंस ने सभी घायलों को पहुंचाया अस्पताल, कुछ की हालत गंभीर होने के चलते मेडिकल कॉलेज रेफर
लखीमपुर-खीरी। जनपद के पसगवां ब्लॉक के जलालपुर एनएच 30 पर कावड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने सीएचसी पसगवां ले जाकर उन्हे भर्ती कराया, जहाँ पर सभी का इलाज किया जा रहा है।
लखीमपुर खीरी में बीती रात अलसुबह बुधवार को करीब तीन बजकर सत्रह मिनट पर पसगवां ब्लॉक के जलालपुर गांव के पास NH30 पर कावड़ियों से भरी ट्राली में पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें मौके पर ट्राली में बैठे करीब 27 से 28 लोग घायल हो गए।
घायल होने की सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस UP32FG2662 के ईएमटी और चालक ने कावड़ियों की ट्राली से पुलिस प्रशासन व लोगों की मदद से मरीजों को निकलवाया गया, जिसके बाद मरीजों को ट्रीटमेंट देते हुए ईएमटी अंकित कुमार वर्मा और पायलट अमन कुमार ने घायल हुए लोगों को सीएचसी पसगवां में भर्ती कराया। जहाँ पर घायलों का इलाज जारी है।
सीएचसी पसगवां के डॉक्टरों द्वारा कुछ की हालत गंभीर होने के चलते मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, घटना के संबंध में ईएमटी अंकित ने अवगत कराते हुए बताया कि संजय पुत्र बालकराम उम्र 23 वर्ष ,सुधीर पुत्र राम कुमार उम्र 17 वर्ष निवासी चक पिहानी व साथ ही अन्य गंभीर को पंडित राम प्रसाद बिस्मिल मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर रेफर कर दिया गया है।