यूपी अनियमितता और भ्रष्टाचार पर ब्रजेश पाठक सख्त; कन्नौज, रामपुर व चित्रकूट के सीएमओ के खिलाफ जांच के आदेश

यूपी अनियमितता और भ्रष्टाचार पर ब्रजेश पाठक सख्त; कन्नौज, रामपुर व चित्रकूट के सीएमओ के खिलाफ जांच के आदेश
निविदा में अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे कन्नौज, रामपुर व चित्रकूट के सीएमओ के खिलाफ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जांच के आदेश दिए हैं। वहीं प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप में श्रावस्ती जिला संयुक्त चिकित्सालय में तैनात डॉ. डीके गुप्ता की तीन वेतन वृद्धि रोक दी गई है।
उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी भ्रष्टाचार व अन्य मामलों में फंस गए हैं। इसमें कन्नौज, रामपुर और चित्रकूट के सीएमओ शामिल हैं। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विभाग के प्रमुख सचिव अमित कुमार घोष को इन सभी मामलों की जांच कराके रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
कन्नौज के सीएमओ डॉ. स्वदेश गुप्ता के खिलाफ उप मुख्यमंत्री को कई तरह की शिकायतें मिली हैं। उन पर आरोप है कि जिले में उपकरणों एवं दवाओं की खरीद की निविदा चहेती फर्मों को दिया गया। ऐसे ही रामपुर की सीएमओ डॉ. दीपा सिंह पर आरोप है कि उन्होंने बागपत में एसीएमओ के पद पर रहते हुए पीसीपीएनडीटी एक्ट का दुरुपयोग किया। इससे अल्ट्रासाउंड सेंटरों में भ्रूण के लिंग जांच को बढ़ावा मिला।
इसी तरह अक्सर मुख्यालय से अनुपस्थित रहने की शिकायत पर डिप्टी सीएम ने चित्रकूट के सीएमओ डॉ. भूपेश द्विवेदी से स्पष्टीकरण तलब किया है। उन पर उच्चादेशों की अनदेखी और दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही के भी आरोप हैं। अमेठी जिले के जगदीशपुर सीएचसी के स्थानांतरित चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रदीप तिवारी के मुसाफिरखाना सीएचसी पर कार्यभार ग्रहण न करने पर इनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप में रोकी तीन वेतन वृद्धि
श्रावस्ती जिला संयुक्त चिकित्सालय में तैनात डॉ. डीके गुप्ता पर महोबा जिला चिकित्सालय में तैनाती से लगातार निजी प्रैक्टिस भत्ते (एनपीए) लेते हुए प्राइवेट प्रैक्टिस करने के आरोप लगे थे। शिकायतों की जांच में आरोप सही पाए गए। डिप्टी सीएम ने डॉ. गुप्ता की तीन वेतन वृद्धियां स्थायी रूप से रोकने के निर्देश दिए हैं। साथ ही निजी प्रैक्टिस भत्ते की वसूली ब्याज सहित करने के निर्देश दिए हैं।



