Breaking Newsभारत

लखनऊ _बुलेट पर लिखा था पुलिस, चेकिंग टीम को अर्दब में लेने का किया प्रयास, 11000 का चालान

लखनऊ _बुलेट पर लिखा था पुलिस, चेकिंग टीम को अर्दब में लेने का किया प्रयास, 11000 का चालान

लखनऊ। हजरतगंज चौराहे पर शनिवार को हेलमेट एवं सीट बेल्ट को लेकर विशेष चेकिंग अभियान परिवहन विभाग की ओर से चलाया गया। वाहन चालकों ने टीम को अर्दब में लेने का प्रयास किया, लेकिन उनकी एक न चली। टीम ने चालान कर कार्रवाई की।अमन निशातगंज की ओर से चारबाग जा रहे थे। वह बुलेट से थे। उनकी बाइक संख्या Up 32 जेबी 3004 पर आगे नंबर प्लेट की जगह पुलिस लिखा था। अमन ने चेकिंग टीम को अर्दब में लेने का प्रयास किया। लेकिन जांच टीम के आगे उसकी एक नहीं चली, उसका 11000 रुपए का चालान किया गया। शनिवार सुबह शुरू हुए अभियान में अभी तक 50 चालान काटे गए हैं। इसमें सीट बेल्ट और हेलमेट नहीं पहनने वाले दोनों शामिल हैं।

परिवहन विभाग में आरटीओ प्रवर्तन प्रभात कुमार पांडे ने बताया कि टीम ने दो दिवसीय विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया है। यह 20 जुलाई को भी जारी रहेगा। इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे से लेकर कई जगहों पर अभियान चलेगा। टीम में एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर प्रवर्तन संजय सिंह, पीटीओ एसपी देव, अनीता वर्मा, आभा त्रिपाठी शामिल रहीं।

स्टाफ कम, जिलों से मंगाई टीमचेकिंग अभियान में स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए आसपास के जिलों से 9 यात्री कर अधिकारी पीटीओ बुलाए गए। उससे जांच अभियान सुचारू रूप से चल सका।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button