बस्ती : शेखपुरा से जयगुरुदेव पदयात्रा संपन्न – ग्रामीण अंचल में शाकाहार , नशा मुक्ति और प्रेम का दिया संदेश

शेखपुरा से जयगुरुदेव पदयात्रा संपन्न – ग्रामीण अंचल में शाकाहार , नशा मुक्ति और प्रेम का दिया संदेश
इण्डिया नाऊ 24
जिला संवाददाता बस्ती
नवीन कुमार

बस्ती। बहादुरपुर विकास खण्ड के ग्राम शेखपुरा से शनिवार को निकले जय गुरुदेव पदयात्रा का सफलतापूर्वक समापन हुआ। जय गुरुदेव संगत के सैकड़ों श्रद्धालु प्रेमियों ने इस यात्रा में भाग लेकर समाज में शाकाहार , नशा मुक्ति , प्रेम और सत्य के संदेश का प्रसार किया। यह यात्रा कनैला खास तक आसपास के कयी ग्रामों से होकर गुज़री , जहां लोगों ने जय गुरुदेव जी के विचारों को अपनाने का संकल्प लिया। पदयात्रा की शुरुआत जय गुरुदेव जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और जय गुरुदेव के उद्घोष के साथ की गई। यात्रा के दौरान संगत सदस्यों ने शाकाहार , नशा त्याग और अहिंसा के संदेश के साथ लोगों को प्रेरित किया। जय गुरुदेव का यह अभियान समाज में प्रेम , नैतिकता और शान्ति का संदेश देने के उद्देश्य से निकाला गया था। मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष रघुनाथ यादव ने कहा कि जय गुरुदेव आन्दोलन केवल धार्मिक नहीं , बल्कि मानवता , दया और सेवा का संदेश देने वाला है। ऐसे आयोजन समाज को एक नई दिशा देते हैं। ब्लाक अध्यक्ष संतराम विश्वकर्मा ने कहा कि शाकाहार केवल भोजन नहीं , बल्कि एक जीवन शैली है , जो मनुष्य को करूणा और शान्ति के मार्ग पर ले जाती है। कार्यक्रम का संचालन जोखू राम गुप्ता , शिव माधव गुप्ता और राम मिलन गौड़ ने किया। पदयात्रा अनुशासित , शान्ति पूर्ण और भक्ति भावना से पूर्ण रही , जिसने पूरे क्षेत्र में एकता और आध्यात्मिकता का नया संदेश फैलाया। इस अवसर पर प्रेम प्रकाश , अभिषेक कुमार , विकास अग्रहरि , राहुल कुमार , आकाश पाण्डेय , रजनीश कुमार , पवन कुमार , फुट्टू यादव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।



