Breaking Newsभारत

लखनऊ वॉक इन इंटरव्यू में चयनित दो डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा

लखनऊ वॉक इन इंटरव्यू में चयनित दो डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा

वॉक इन इंटरव्यू में चयनित दो डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा- एक डॉक्टर डफरिन अस्पताल की बाल रोग विभाग की यूनिट में थे तैनात, दूसरे मलेशेमऊ पीएचसी पर थे कार्यरत
वॉक इन इंटरव्यू में चयनित दो डॉक्टरों ने मंगलवार को सीएमओ को इस्तीफा दे दिया है। इसमें एक डॉक्टर महिला अस्पताल के बाल रोग विभाग की यूनिट में तैनात थे। डॉक्टर की स्थायी नौकरी लगने की वजह से अपना इस्तीफा दिया है। जबकि दूसरे ने व्यक्तिगत वजह बताया है। अफसरों का कहना है खाली हुए पद पर जल्द ही डॉक्टरों का चयन होगा।सीएमओ के अधीन 108 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व 54 पीएचसी का संचालन हो रहा है। इन केंद्रों पर एमबीबीएस डॉक्टर तैनात हैं। करीब दो माह पहले एक-एक करके 12 से अधिक डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया था। सीएमओ ने वॉक इन इंटरव्यू के जरिये दोबारा डॉक्टरों की भर्ती किया था। बीते साल नवंबर माह में जॉइंन करने वाले डॉ. राजेश को झलकारीबाई अस्पताल की एसएनसीयू यूनिट में तैनात किया गया था। जहां पर वह अपनी सेवाएं दे रहे थे। डॉ. राजेश का चयन लखनऊ विश्वविद्यालय की डिस्पेंसरी यूनिट में स्थायी पद पर हुआ है। वहीं मलेशेमऊ पीएचसी पर कार्यरत डॉ. प्रशांत ने व्यक्तिगत वजह बताकर सीएमओ को इस्तीफा भेजा है। अफसरों का कहना है जिले में अभी 16 डॉक्टराें के पद खाली हैं। इन खाली पदों को भरने की प्रक्रिया विभाग ने शुरू कर दिया है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह का कहना है खाली पड़े पद पर वॉक इन इंटरव्यू के जरिये भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी कराई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button