लखनऊ में भाजपा पार्षद के घर में पकड़ी गई बिजली चोरी

लखनऊ में भाजपा पार्षद के घर में पकड़ी गई बिजली चोरी
भवन निर्माण के लिए सीधे पोल से फसाई गई थी टिया राजधानी के बसीरत गंज वार्ड के भाजपा पार्षद गिरीश गुप्ता के घर में बिजली चोरी पकड़े जाने का पुलिस में मुकदमा दर्ज हुआ है। गिरीश गुप्ता नगर निगम कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष के साथ-साथ दो बार पार्षद रह चुके हैं। इसके साथ ही उनकी पत्नी शशि गुप्ता भी दो बार पार्षद चुनी जा चुकी है।उपखंड अधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव और जूनियर इंजीनियर राम आशीष यादव ने बृहस्पतिवार रात को बताया कि पार्षद गिरीश गुप्ता के चरस मंडी हाथीखाना स्थित निर्माणधीन परिसर में बिना कनेक्शन लिए बिजली का उपभोग करते हुए चेकिंग की दौरान पाया गया। इस मामले में 30 जून को बिजली थाना में तहरीर देकर उनके खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करने का अनुरोध किया गया था। चेकिंग टीम की तहरीर पर ने शशि गुप्ता पत्नी गिरीश गुप्ता के नाम पर बिजली चोरी का केस पंजीकृत कर लिया है । उधर, अधिशासी अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि यह बिजली चोरी अस्थायी कनेक्शन यानी एलएमवी 9 की पकड़ी गई है। हालांकि , विद्युत लोड 382 वाट ही पाया गया था। गिरीश गुप्ता ने मई 2025 में अस्थायी कनेक्शन के लिए आवेदन किया था, मगर मीटर सहित कनेक्शन जारी नहीं हो सका था।
पार्षद से जुर्माना वसूलने के लिए जारी होगी नोटिसअधिशासी अभियंता के मुताबिकपार्षद के भवन संख्या 146/35 चरस मंडी, हाथी खाना, अमीनाबाद के पते पर नोटिस भेज कर बिजली चोरी का जुर्माना वसूला जाएगा।