गोरखपुर सपा की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम के अध्यक्षता में संपन्न

गोरखपुर सपा की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम के अध्यक्षता में संपन्न

जिला समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक सपा के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में हुई संचालन जिला महासचिव रामनाथ यादव ने किया बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि वी एल ए का गठन निर्वाचन आयोग व पार्टी नेतृत्व के निर्देशानुसार फार्म आई डी.वी एल ए -2 पर किया जाना है। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय को लखनऊ स्थित उनके आवास पर हाऊस अरेस्ट किए जाने पर रोष व्यक्त करते हुए सपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी धर्मों वर्गों की हितैषी है कुछ दिनों पुर्व गोरखपुर में विरासत गलियारा जाते समय नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय सहित प्रतिनिधिमंडल मंडल को भाजपा नेताओं द्वारा बुलडोजर लगाकर रोकने का प्रयास किया गया था लेकिन हम समाजवादी लोग नहीं रुके आज बरेली जाने के पूर्व ही नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय को प्रशासन ने भारी पुलिस बल लगाकर हाऊस अरेस्ट कर लिया । समाजवादी पार्टी जनहित के मुद्दों पर हमेशा संघर्ष करती रही है और हमेशा जनहित के लिए संघर्षरत रहेंगी प्रशासन अपनी कमियों को छिपाने के लिए माहौल बिगाड़ने के नाम पर प्रतिनिधिमंडल (नेता प्रतिपक्ष) को हाऊस अरेस्ट करना तथा प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों को रोकना अति निन्दनीय है लोकतंत्र की हत्या कर रही है तानाशाही सरकार । 2027 में सपा सरकार बनने पर ही सभी को न्याय मिल सकेगा ।
समाजवादी पार्टी की नीतियों में आस्था जताते हुए बसपा छोड़ कर लखनऊ में अपने सैकड़ों साथियों के साथ सदस्यता लेने के उपरांत गोरखपुर पार्टी कार्यालय पहुंचे बसपा पूर्व जिलाध्यक्ष लालजी भारती, खजनी विधानसभा बसपा पूर्व प्रत्याशी विद्यासागर उर्फ छोटू का जोरदार स्वागत जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम सहित उपस्थित पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। सपा के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर बसपा छोड़ कर सपा की सदस्यता ग्रहण करने पर वरिष्ठ नेता डी सी एफ पूर्व चेयरमैन राजकुमार जौहर व शेषनाथ गुप्ता का जोरदार स्वागत पार्टी जिलाध्यक्ष सहित उपस्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा फुल मालाओं से लादकर किया गया वहीं पार्टी जिला उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर विजय अग्रहरि व जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत होने पर मोहम्मद शहजादे का माला पहनाकर स्वागत जिलाध्यक्ष सहित उपस्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया व उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई । इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम जिला महासचिव रामनाथ यादव पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश यादव पूर्व जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी डाक्टर संजय कुमार अभिमन्यु यादव संजय पहलवान मिर्जा कदीर बेग मुन्नीलाल यादव राजेंद्र यादव रामजतन यादव देवेंद्र भुषण निषाद विनय यादव गिरीश यादव नरसिंह यादव राजेश भारती रवि यादव बृजनाथ मौर्य शिव दुबे नावेद मलिक राघवेंद्र तिवारी राजू मैना भाई आशुतोष गुप्ता दयानंद विद्रोही जावेद खान भृगुनाथ निषाद जयप्रकाश यादव सुरेंद्र मौर्य मनीष कमांडो फुलचन्द विश्वकर्मा अम्बरीष यादव बबलु अंसारी शिव प्रसाद चौरसिया गणेश प्रजापति लालजी यादव राजू प्रसाद अनुप यादव ईश्वर सन्तोष मौर्य अविनाश तिवारी हरेंद्र यादव हैरी विंध्याचल यादव छोटे लाल राजभर अर्जून यादव कमल किशोर यादव बालेन्द्र यादव स्वतन्त्र सिंह यादव बल्लभ सहाय सुनील आजाद अनवार आलम रामप्रसाद शर्मा अमित शर्मा शकील शाही कमलेश यादव गीता निषाद प्रभाकर ओझा मोहम्मद अली ओमप्रकाश यादव मनीष यादव सर्वेश तिवारी शैलेन्द्र यादव तौफीक अहमद अमरजीत राज रामहित यादव नन्द किशोर रमेंद्र लाल गुप्ता आनन्द कुमार सोहराब खान बृजेश कुमार पासवान सन्तोष धर्मेन्द्र मौर्य राधेश्याम दिनेश कुमार महेंद्र प्रताप पुजारी यादव सुनील यादव प्रेम कुमार शेषनाथ श्यामसुंदर देवेंद्र यादव अजमल शेख शैलेन्द्र चौरसिया विशाल कुमार सर्वेश यादव गजाधर विंध्याचल धीरेन्द्र प्रताप बजरंग लाल मौर्य दीपक निषाद कृष्ण कुमार राजकुमार गोविन्द अशोक इन्द्र प्रसाद आदि मौजूद रहे l

