लखनऊ बिजली कटी तो कर्मी पर जान लेवा हमला बोला

लखनऊ बिजली कटी तो कर्मी पर जान लेवा हमला बोला
लौलाई उपकेंद्र के अमेठी ग्रीन निवासी उपभोक्ता पर बकाया था 10 हजार का बिल चिनहट खंड में सोमवार को 10 हजार रुपये के बाकी बिल पर बिजली को काटे जाने पर परिवार के लोगों ने कर्मचारी पर जान लेवा हमला बोल दिया, जिसमें वह चोटिल हो गया है। इस मामले में बीबीडी थाना में कर्मचारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है।लौलाई उपकेंद्र के तकनीकी सहायक वीके सिंह ने बताया कि अमेठी ग्रीन स्थित एक घर पर अमित कुमार के नाम के कनेक्शन पर 10 हजार रुपये का बिल बकाया था। उपभोक्ता ने करीब छह माह से बिल को जमा नहीं किया था। चेतावनी के बाद भी जब बिल जमा नहीं हुआ तो सोमवार करीब ढाई बजे वीके सिंह ने अन्य कर्मियों क साथ पहुंचकर कनेक्शन को काट दिया। इस पर परिसर में रहने वाले कई लोगों ने ईट-पत्थर से हमला बोल दिया जिससे वीके सिंह सहित अन्य कर्मियों को चोट आई। इस मामले में तकनीकी सहायक ने सुशील सहित अन्य के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। बीबीडी थानाध्यक्ष राम सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।