Breaking Newsभारत

लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर हादसा, टूटकर सड़क पर आ गिरा फुट ओवर ब्रिज का आधा हिस्सा

लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर हादसा, टूटकर सड़क पर आ गिरा फुट ओवर ब्रिज का आधा हिस्सा

यूपी में लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर बना फुट ओवर ब्रिज का आधा हिस्सा अचानक गिर गया। हाईवे पर एक बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही की हादसे के दौरान उस जगह से कोई वाहन नहीं निकल नहीं रहा था। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर रतापुर चौराहे के पास बना फुट ओवर ब्रिज का आधा हिस्सा मंगलवार को अचानक गिर गया। गनीमत रही की उस दौरान कोई वाहन नहीं निकल नहीं रहा था, वरना बड़ा हादसा हो जाता। फुट ओवर ब्रिज गिरते ही आसपास के लोगों में अफरातफरी का माहौल हो गया। बता दें कि लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर रोजाना 10 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं। साथ ही रायबरेली में रतापुर के पास कई विद्यालय हैं। इसको देखते हुए 2019 में एनएचएआई ने यहां पर फुट ओवर ब्रिज बनवाया था। इसका उद्देश्य था कि बच्चे इसका इस्तेमाल करके सड़क पार कर सके।

जानकारी के अनुसार म 2019 में बने इस फुट ओवर ब्रिज का आधा हिस्सा अचानक गिर गया। गनीमत रही कि उस दौरान उसके नीचे से कोई वाहन गुजर नहीं रहा था, वरना बड़ा हादसा हो जाता। अचानक फुट ओवर ब्रिज गिरने से आसपास के लोग सकते में आ गए। अफरातफरी का माहौल हो गया। जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई। फुज ओवर ब्रिज के गिरते ही दोनों तरफ सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। फुट ओवर ब्रिज को हटवाने का काम जारी है। ट्रैफिक पुलिस ने जाम खुलवाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button