Breaking Newsभारत

लखनऊ तहसील दिवस में अधिवक्ता का हंगामा, एसीपी से नोकझोंक*

*लखनऊ तहसील दिवस में अधिवक्ता का हंगामा, एसीपी से नोकझोंक*

लखनऊ। मोहनलालगंज तहसील दिवस में सोमवार को शेरपुर लवल गांव में पांच माह बाद भी नलकूप कनेक्शन नहीं मिलने से नाराज अधिवक्ता ने हंगामा कर दिया। इस दौरान उनकी एसीपी विकास पांडेय से तीखी बहस हो गई। उधर, मंडलायुक्त ने सरोजनीनगर और डीएम ने सदर तहसील में जनसुनवाई की।दरअसल, किसान शिवराज पाल ने पांच माह पूर्व नलकूप कनेक्शन के लिए बिजली विभाग में आवेदन किया था। शिवराज के मुताबिक, उन्होंने विभाग से मिले एस्टीमेट के अनुसार 14 पोल की लाइन बनाने का खर्च जमा कर दिया। 13 पोल भी लगाए जा चुके हैं, लेकिन आखिरी पोल लगाने को लेकर कुछ लोग विवाद कर रहे हैं। राजस्व टीम भी मौके पर जाकर जांच कर चुकी है। आरोप है कि शिकायत के बावजूद निगोहां पुलिस मदद नहीं कर रही है। इसी मामले की शिकायत लेकर अधिवक्ता सतीश शुक्ल पहुंचे थे, जिनकी एसीपी विकास पांडेय नोकझोंक हो गई। एडीएम ट्रांसगोमती राज मित्तल ने राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

उधर, सरोजनीनगर तहसील कार्यालय में सोमवार को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने जनसुनवाई की। मंडलायुक्त के जाने के बाद एडीएम वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार सिंह ने लोगों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान परवर पश्चिम के मेड़ईखेड़ा निवासी तुलसावती ने शिकायत दर्ज कराई कि वह श्यामलाल की पहली पत्नी हैं। आरोप है कि श्यामलाल की दूसरी पत्नी मंजू और उसके बेटे ने घर पर कब्जा कर लिया है। वहीं, नगर पंचायत बंथरा के किशुनपुर कौड़िया निवासी अभय रतन ने कुछ स्थानीय लोगों ने खेल के मैदान पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है।

डीएम विशाख जी ने सदर तहसील में सुनवाई की। उन्होंने अधिकारियों को लंबित मामलों के निस्तारण के साथ ही शिकायतकर्ता से फीडबैक लेने के निर्देश दिए।राशन कार्ड नहीं बनाने की शिकायत, जांच के निर्देशमाल के राजेश ने शिकायत की कि वह पंचायत सदस्य हैं। उन्होंने 10 जुलाई को सर्व समिति से प्रस्ताव स्वीकृत कराकर अंत्याेदय राशन कार्डों का सत्यापन करने के लिए खाद्य एवं रसद विभाग के मलिहाबाद कार्यालय में जमा किया था। आरोप है कि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे राशन कार्ड की उम्मीद लगाए हुए पात्र लोग निराश हैं। इस पर अफसरों ने कार्रवाई के निर्देश दिए।

आर्थिक मदद की मांगबीकेटी तहसील में किसान कमलेश कुमार ने एसडीएम साहिल कुमार से प्रधानमंत्री आवास और आपदा के तहत आर्थिक मदद की मांग की। उन्होंने बताया कि 26 अक्तूबर को उनके घर में आग लग गई थी। एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक व लेखपाल से निरीक्षण आख्या मांगी है। वहीं, दौलतपुर निवासी किसान दुर्गा प्रसाद ने सरकारी परती जमीन को अवैध कब्जा मुक्त करवाने की मांग की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button