गाजीपुर : दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।29/08/025को
दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ
जखनियां,गाजीपुर। भारत सरकार, क़ृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अधीन वनस्पति संरक्षण, संगरोध एवं संग्रह निदेशालय के तत्वाधान में केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र , गोरखपुर द्वारा आई पी एम पर दो दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम ( 2025-26) का शुभारंभ दिनांक 29.08.25 को विकास खंड सभागार,जखनिया जनपद – गाज़ीपुर में किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्धघाटन जिला क़ृषि अधिकारी श्री उमेश कुमार , खंड विकास अधिकारी (जखनिया) श्री भीम राव प्रसाद ,बीज गोदाम प्रभारी व वरिष्ठ क़ृषि रक्षा सहायक श्री राजनाथ सिंह यादव , सहायक विकास अधिकारी (क़ृषि) श्री राम भरोसे , सहायक विकास अधिकारी ( क़ृषि रक्षा ) श्री यमुना सिंह यादव ,केंद्र के प्रभारी अधिकारी व सहायक निदेशक श्री राजेंद्र कुमार द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया . कार्यक्रम के तकनीकी सत्र की शुरुआत केंद्र के प्रभारी अधिकारी श्री राजेंद्र कुमार द्वारा आई पी एम पर संक्षिप्त टिप्पणी द्वारा किया गयाl उन्होंने मित्र कीट व शत्रु कीट के पहचान एवं उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला तत्पश्चात जिला क़ृषि अधिकारी द्वारा आई पी एम की मौजूदा समय में उपयोगिता पे प्रकाश डाला गया व खंड विकास अधिकारी द्वारा कीटनाशकों के हानिकारक प्रभाव व रासायनों के सुरक्षित व विवेकपूर्ण उपयोग करने हेतु ज्ञानवर्धन किया गया . इस सन्दर्भ में केंद्र की सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी श्री मनोज कुमार शुक्ला ने आई पी एम के इतिहास से लेकर मौजूदा समय में इसकी उपयोगिता व महत्त्व पर व्याख्यान दिया एवं व्यवहारिक विधि की विस्तृत जानकारी दी गयी, केंद्र के सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी श्री रत्नेश कुमार मिश्रा द्वारा यांत्रिक विधि पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया तत्पश्चात केंद्र की तकनीकी अधिकारी श्री मोनल कुमार सिंह द्वारा जैविक विधि एवं केंद्र में उत्पादित विभिन्न जैव करकों की क्षेत्र में उपयोगिता व मित्र कीटों के संवर्धन से सम्बंधित विस्तृत जानकारी दी गयी,तत्पश्चात अधिकारीयों द्वारा किसानो को समहु में बाट कर क़ृषि पारस्थितकी तंत्र का विश्लेषण करवाया गया व कीटनाशकों के विवेकपूर्ण उपयोग के बारे में बताया गया. केंद्र के तकनीकी अधिकारी सुश्री श्वेता श्री द्वारा ट्राईकोडर्मा से बीज व भूमि शोधन के विषय में विस्तृत जानकारी दी,साथ ही साथ उकठा, जड़ सडन आदि रोगों के बारे में जानकारी दी गयी .केंद्र के तकनीकी अधिकारी श्री जटा शंकर पाण्डेय द्वारा राज्य सरकार के कर्मचारियों, कीटनाशक डीलरों एवं प्रगीतिशील किसानो को मित्र एवं शत्रु कीट के विषय मे विस्तृत जानकारी दी साथ ही साथ एनपीएसएस ऐप के बारे में जानकारी दी .राज्य क़ृषि विभाग के श्री राजनाथ सिंह यादव द्वारा राज्य क़ृषि गोदाम में मौजूद विभिन्न जैव कारको पे चर्चा की,इस दौरान केंद्र के अन्य कर्मचारीगण जय प्रकाश सिंह,श्री अजय प्रकाश एवं ओमप्रकाश व राज्य क़ृषि विभाग के श्री बलवंत कुमार, श्री इंद्रासेन भर्ती एवं पवन कुमार उपस्थित रहे.