
*लखनऊ कल शहर पहुंचेगी जूनियर हॉकी विश्वकप की ट्रॉफी, सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे ट्रॉफी का अनावरण*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में ट्राफी का अनावरण करेंगे। यह ट्रॉफी देशभर के विभिन्न शहरों से होते हुए 12 नवंबर को लखनऊ पहुंचेगी।भारत की मेजबानी में चेन्नई और मदुरई में 28 नवंबर से दस दिसंबर तक चलने वाली जूनियर हॉकी विश्वकप की ट्रॉफी 12 नवंबर को लखनऊ आएगी। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आवास पर ट्रॉफी का अनावरण करेंगे।ट्रॉफी देशभर के विभिन्न शहरों से होते हुए 12 नवंबर को लखनऊ पहुंचेगी। यहां से ट्रॉफी का अगला पड़ाव उदयपुर होगा। इस मौके पर खेलमंत्री गिरीश चंद्र यादव, हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह, डायरेक्टर जनरल हॉकी इंडिया आरके श्रीवास्तव, खेल सचिव सुहास एलवाई, खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह और उत्तर प्रदेश हॉकी के महासचिव रजनीश मिश्रा भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री आवास पर ट्रॉफी अनावरण कार्यक्रम के बाद ट्रॉफी को केडी सिंह बाबू स्टेडियम लाया जाएगा।स्टेडियम में हॉकी खिलाड़ी और प्रशंसक इस ट्रॉफी को देख सकेंगे और इसके साथ सेल्फी ले सकेंगे। बताते चलें कि चेन्नई और मदुरई में 15 दिनों तक चलने वाले जूनियर हॉकी के महाकुंभ में विजेता टीम को यह चमचमाती हुई ट्रॉफी दी जाएगी।लखनऊ में जूनियर भारतीय हॉकी टीम बनी थी चैंपियनवर्ष 2016 में जूनियर हॉकी विश्वकप लखनऊ में आयोजित किया गया। कुर्सी रोड स्थित गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज स्थित मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर इस आयोजन के मुकाबले खेले गए थे। यहां फाइनल में भारत हॉकी टीम के रणबांकुरों धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए बेल्जियम को परास्त कर विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया था। यूपी हॉकी के अध्यक्ष डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि लखनऊ में जूनियर विश्वकप ट्रॉफी के स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री आवास के बाद ट्रॉफी केडी सिंह बाबू स्टेडियम आएगी, जहां शहर के खिलाड़ी इसका दीदार करेंगे।


