भारतलाइफस्टाइल

राहत की बूँदें: दुल्लहपुर के नसीरपुर खिलवा में वर्षों की प्यास बुझी, निज़ाम भाई और सुनील प्रताप यादव की पहल से लगा हैंडपंप

राहत की बूँदें: दुल्लहपुर के नसीरपुर खिलवा में वर्षों की प्यास बुझी, निज़ाम भाई और सुनील प्रताप यादव की पहल से लगा हैंडपंप!

 

दुल्लहपुर, गाज़ीपुर।दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर खिलवा गांव के लोगों की वर्षों पुरानी पानी की समस्या आखिरकार समाप्त हो गई। गांव में हैंडपंप न होने के कारण ग्रामीणों को अब तक दूर-दराज़ के इलाकों से पानी ढोकर लाना पड़ता था। गर्मी के दिनों में तो यह समस्या और भी विकराल रूप ले लेती थी।

ग्रामीणों की फरियाद बनी हकीकत

गांव के लोगों ने जब इस समस्या को जखनिया प्रथम के भावी प्रत्याशी निजामुद्दीन सिद्दीकी उर्फ़ निज़ाम भाई और सामाजिक न्यायिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील प्रताप यादव के संज्ञान में लाया, तो दोनों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल हैंडपंप लगवाने की व्यवस्था कराई।

गांव में खुशी की लहर

हैंडपंप लगने के बाद ग्रामीणों के चेहरे पर राहत और खुशी दोनों झलक रही थी। लोगों ने कहा कि अब उन्हें दूर से पानी लाने की परेशानी से छुटकारा मिल गया है।

ग्रामीण सत्येंद्र कुमार, जितेंद्र राजभर, अनीश कुमार, गोलू कुमार, सूरज कुमार आदि ने इस सराहनीय पहल के लिए निज़ाम भाई और सुनील प्रताप यादव का आभार व्यक्त किया।

नसीरपुर खिलवा में हैंडपंप की स्थापना केवल एक सुविधा नहीं, बल्कि यह जनता की समस्या को समझकर उसे हल करने की संवेदनशील पहल का प्रतीक बन गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button