Breaking News
लखनऊ एलडीए ने पारा में सील किए दस रो हाउस

लखनऊ एलडीए ने पारा में सील किए दस रो हाउस
लखनऊ। अवैध निर्माण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को एलडीए की टीम ने पारा इलाके में दस रो हाउस सील किए। इसके अलावा सरोजनी नगर इलाके में एक व्यावसायिक भवन भी सील किया।जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि ऊषा सिंह सरोजनीनगर इलाके के शांति नगर के मुरली विहार में करीब 2500 वर्ग फुट क्षेत्रफल पर अवैध रूप से व्यावसायिक निर्माण करा रही थीं। इसके अलावा प्रेम नारायण, किशन पाल, पदम यादव, पवन चैरसिया, अजय पांडेय, श्वेता त्रिपाठी, पुत्तन यादव व अन्य पारा के ग्राम देवपुर में सनराइज पब्लिक स्कूल के पास 5000 वर्ग फुट क्षेत्रफल में रो-हाउस भवनों का निर्माण करा रहे थे, जिन्हें सील किया गया।