Breaking Newsशिक्षा

गुरुग्राम : डीपीजी आईटीएम काॅलेज की असि प्रो. इंदू बाला धनखड़ ने यूपीएससी की परीक्षा में 541वीं रैंक हासिल कर सफलता प्राप्त की।

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम

डीपीजी आईटीएम काॅलेज की असि प्रो. इंदू बाला धनखड़ ने यूपीएससी की परीक्षा में 541वीं रैंक हासिल कर सफलता प्राप्त की।

गुरूग्राम के सेक्टर 34 में स्थित डीपीजी आईटीएम इंजीनियरिंग काॅलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर इंदू बाला धनखड़ द्वारा यूपीएससी परीक्षा 541वीं रैंक के साथ पास करने पर काॅलेज परिवार व समस्त हरियाणा वासियों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। संस्था के चेयरमैन एवं पूर्व डिप्टी स्पीकर श्री गोपीचंद गहलोत एवं जनरल सेक्रेटरी श्री सुरेन्द्र गहलोत के साथ काॅलेज की एमडी डाॅ प्रीति गहलोत, डायरेक्टर प्रो. आरसी कुहाड़, रजिस्ट्रार टीआर नरूला आदि ने असिस्टेंट प्रोफेसर इंदू बाला धनखड़ को आईएएस अफसर के तौर पर उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि श्रीमती इंदू बाला धनखड़ हमारे काॅलेज के स्टाॅफ और विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं।

इंदू बाला हरियाणा के एक गांव करौंधा की बहू और महेन्द्रगढ़ के गांव सिहोल की बेटी हैं। इससे पहले इंदू बाला ने दो बार साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी की थी लेकिन उन्हें सफलता तीसरी बार में प्राप्त हुई। उनकी इस सफलता से डीपीजी आईटीएम काॅलेज का स्टाॅफ और परिवार बहुत खुश है। इंदू बाला ने एक निजी कंपनी से प्लेसमेंट जाॅब के रूप में मिली 17 लाख रूपये की नौकरी केवल इसलिए छोड़ दी क्योंकि उनका सपना सिविल सेवा में जाने का था। यूपीएससी की तैयारी के लिए उन्होंने शिक्षा का ही चुनाव किया ताकि वह विद्यार्थियों की पढाई के साथ अपनी भी पढाई का ध्यान रख सकें।

इंदू बाला धनखड़ के पति यश धनखड़ एक निजी कंपनी में बतौर प्रोजेक्ट लीडर हैं और उनकी सास श्रीमती राजेश धनखड़ एमडी यूनिवर्सिटी में पर्यावरण विज्ञान की प्रोफेसर हैं। डाॅ राजेश धनखड़ ने बताया कि बहू इंदू के बुलंद इरादे जानकर बहू के हाथ की रोटी खाने के बजाय उन्होंने खुद रसोई संभाली और बहू को पढाई के अलावा कोई और काम नहीं करने दिया ताकि उनका पूरा फोकस केवल पढाई पर ही रहे। इंदू की इस सफलता में उनके पति और सास का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने शादी के चार साल बाद यूपीएससी क्रैक कर खुद को साबित किया। उन्होंने डीपीजी आईटीएम काॅलेज के विद्यार्थियों को भी कड़ी मेहनत के साथ अपने उद्देश्य के लिए सजग रहने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button