Breaking News
रायबरेली : बाइक सवार दो युवकों की हुई सड़क हादसे में मौत।

बाइक सवार दो युवकों की हुई सड़क हादसे में मौत।
रिपोर्ट – अंकित कुमार, रायबरेली
इंडिया नाऊ 24।
रायबरेली जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र में हुआ बड़ा सड़क हादसा पूरा मामला हलोर बॉर्डर की तरफ जाने वाले मार्ग की घटना है जहां पर पिकअप सवार जो की भूसा लाद कर लेकर जा रहा था और उधर से ही दो बाइक सवार जा रहे थे जिन्हें पिकअप ने जोरदार टक्कर मारी और दोनों बाइक स्वरों की मौके पर ही मौत हो गई और उन्हीं की चपेट में एक और बाइक सवार आ गया जिसे गंभीर चोटे आई और फौरन उसे इलाज के लिए भेजा गया पिकअप सवार मौके से फरार हो गया पुलिस प्रशासन घटना की जांच कर रहा है।