गोरखपुर : समाजवादी व्यापार सभा जिला ईकाई की मासिक बैठक संपन्न

गोरखपुर
समाजवादी व्यापार सभा जिला ईकाई की मासिक बैठक संपन्न
समाजवादी व्यापार सभा जिला ईकाई की मासिक बैठक पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष अश्वनी उर्फ सुरज जायसवाल की अध्यक्षता में हुई संचालन व्यापार सभा के जिला महासचिव अखिलेश गुप्ता ने किया मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम उपस्थित रहे बैठक में सपा सरकार में हुए विकास कार्यों को जनता तक पहुंचा कर 2027 में सपा सरकार बनाने का संकल्प उपस्थित नेताओं व व्यापारी नेताओं ने लिया सपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि मतदाता सूची में नाम बढ़वाने व गलत नाम कटवाने में सभी साथियों जुट जाइए कानून व स्वास्थ्य व्यवस्था यूपी में बदहाल स्थिति में है महंगाई बेरोजगारी चरमोत्कर्ष पर है भाजपा सरकार ने कानून, व्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार को लेकर जनता से झूठे वादे किये। भाजपा सरकार हर मामले में विफल हो गयी है। भाजपा सरकार के सारे नारे और दावे खोखले साबित हुए हैं। यही हाल स्वास्थ्य विभाग का है। अस्पतालों में दवा, इलाज नहीं मिल रहा है। व्यापार सभा जिलाध्यक्ष अश्वनी उर्फ सुरज जायसवाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने पुरी व्यवस्था को चौपट कर दिया महीनों से किसान सहकारी समितियों पर लाइनों में दिन-दिन भर खड़ा रहा लेकिन सभी को खाद नहीं मिल पा रही है सरकार की अकर्मण्यता से हर वर्ग परेशान है। जनता में भारी आक्रोश है। 2027 के विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा के अहंकारी शासन का अंत कर देगी।इस दौरान प्रमुख रूप से सपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम जिला महासचिव रामनाथ यादव व्यापार सभा जिलाध्यक्ष अश्वनी उर्फ सुरज जायसवाल अखिलेश कुमार गुप्ता मैना भाई संजय कुमार गुप्ता अमित कुमार गुप्ता दिनेश गुप्ता सन्तोष यादव जितेंद्र पासवान गुड्डू खान मोहम्मद मोहसिन साहिर अहमद चक्रधारी सोनकर गुलाब जायसवाल सत्य प्रकाश जायसवाल बिजेंद्र जायसवाल जफरूल अहमद दीपचंद यादव बबलू वर्मा जाहिद शाह सन्नी जायसवाल रोहित यादव राजन जायसवाल मनोज उमर राघवेंद्र द्रिवेदी रविन्द्र यादव राहुल त्रिपाठी विक्की निषाद जनार्दन यादव अमित निगम विशाल कुमार सर्वेश यादव रमेश यादव धन्नजय यादव शाहिद अहमद दुर्बल यादव आदि मौजूद रहे l