Breaking Newsभारत

अवैध अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग की कड़ी निगरानी

अवैध अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग की कड़ी निगरानी

जलालाबाद प्रकरण के बाद जखनिया क्षेत्र में सीएससी प्रभारी का छापेमार निरीक्षण।

जखनियां/गाजीपुर। दुल्लहपुर के जलालाबाद में अवैध अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान एक महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह हरकत में आ गया है। सीएमओ के निर्देश पर जिलेभर में निजी अस्पतालों और पैथोलॉजी केंद्रों की जांच अभियान तेज हो गई है।इसी क्रम में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जखनिया के प्रभारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में जखनिया क्षेत्र में संचालित कई निजी अस्पतालों और पैथोलॉजी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में एचीयो विनोद कुमार समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।सीएचसी प्रभारी द्वारा विजय हॉस्पिटल, धनरावती हॉस्पिटल, श्याम प्यारी हॉस्पिटल, चंद्रावती हॉस्पिटल सहित अन्य चिकित्सा केंद्रों के कागजात, रजिस्ट्रेशन नंबर, साफ-सफाई, चिकित्सकीय उपकरणों की उपलब्धता और पैथोलॉजी की वैधता की गहन जांच की गई।

अवधेश कुमार ने अस्पताल संचालकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि—

सभी हॉस्पिटलों के रजिस्ट्रेशन नंबर मान्य व अद्यतन होने चाहिए।

जिस श्रेणी में हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन है, उसी के अनुरूप सेवाएं दी जाएं।

मरीजों के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने चेताया कि यदि किसी हॉस्पिटल पर अनियमितता या अवैध उपचार की पुष्टि हुई, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।स्वास्थ्य विभाग की इस अचानक कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध और अनियमित तरीके से संचालित निजी अस्पतालों में हड़कंप मचा हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button