धर्मभारत

रामहित यात्रा कार्यक्रम का भव्य आयोजन,रामभक्ति, सनातन संस्कृति और सामाजिक सद्भाव का प्रेरणादाई संदेश — भवानी नंदन यति महाराज

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।22/12/025को

रामहित यात्रा कार्यक्रम का भव्य आयोजन,रामभक्ति, सनातन संस्कृति और सामाजिक सद्भाव का प्रेरणादाई संदेश — भवानी नंदन यति महाराज

जखनिया (गाजीपुर)।क्षेत्र के नसुलहा चौरा गांव स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में रामहित यात्रा कार्यक्रम का भव्य एवं आध्यात्मिक आयोजन सिद्ध पीठ हथियाराम मठ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर महंत श्री भवानी नंदन यति महाराज के सान्निध्य में विधि-विधान से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान पूजा-पाठ, हवन एवं हनुमान जी की विशेष आरती का आयोजन किया गया।आशीर्वचन में महामंडलेश्वर श्री भवानी नंदन यति महाराज ने विशाल श्रद्धालु जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि रामभक्ति, सनातन संस्कृति और सामाजिक सद्भाव जीवन को सही दिशा देने वाले मूल स्तंभ हैं। उन्होंने भगवान श्रीराम के आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जीवन त्याग, सेवा, सत्य और धर्म का अनुपम उदाहरण है।महंत श्री ने कहा कि रामहित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में धर्म, संस्कार और नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करना है, ताकि आने वाली पीढ़ी को सही मार्गदर्शन मिल सके। उन्होंने बताया कि रामहित यात्रा का आयोजन प्रत्येक तीन वर्ष के अंतराल पर किया जाता है, जिसमें वे अपने शिष्यों के गांवों में जाकर धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराते हैं तथा रात्रि विश्राम भी करते हैं। इससे गुरु-शिष्य परंपरा और अधिक सशक्त होती है।कार्यक्रम के दौरान सत्संग, भजन-कीर्तन एवं धार्मिक चर्चा के माध्यम से गांवों में आध्यात्मिक चेतना का संचार किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से गांवों में आपसी भाईचारा, धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता को मजबूती मिलती है। भविष्य में भी ऐसे धार्मिक आयोजनों को निरंतर सहयोग देने की प्रतिबद्धता उन्होंने जताई।पूरे आयोजन के दौरान गांव में भक्तिमय वातावरण बना रहा। जय श्रीराम और जय बजरंगबली के जयघोष से मंदिर परिसर गूंज उठा।इस अवसर पर स्वामी अभयानंद यति, शिवानंद सिंह उर्फ झुन्ना सिंह, विजय बहादुर सिंह, अनूप कुमार, राधेश्याम, अभय सिंह, मांधाता सिंह, शिक्षक अभय सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button