यूपी: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शराब की दुकानें रहेंगी बंद, बार और क्लब को लेकर भी आया आदेश

यूपी: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शराब की दुकानें रहेंगी बंद, बार और क्लब को लेकर भी आया आदेश
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यूपी की राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। शराब के साथ भांग भी उस दिन नहीं बिक सकेगी।
स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिले की सभी शराब की दुकानें, मॉडल शॉप, भांग की दुकानें और बार बंद रहेंगे। डीएम विशाख जी ने आदेश जारी कर संबंधित अधिकारियों को इसका पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने इसका उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित अनुज्ञापनधारकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है।
दिल्ली में लगातार दो दिन बंद रहेंगे ठेके
दिल्ली में इस सप्ताह लगातार दो दिन शराब की दुकानें बंद करेंगी। जिसमें स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी पर्व शामिल है। दिल्ली आबकारी नियम के तहत विभिन्न लाइसेंस श्रेणियों की शराब की दुकानें 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 16 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर बंद रहेंगी।इसे लेकर दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि सभी खुदरा शराब की दुकानें, बार, रेस्टोरेंट, होटल और क्लब स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ दो अक्टूबर, महात्मा गांधी की जयंती पर भी बंद रहेंगे।