लखनऊ सड़क पर लहूलुहान तड़प रहा था डिलीवरी ब्वॉय, भाग गए नगर निगम कर्मी, थोड़ी सी मानवता दिखाते तो बच जाता अपना अनुज

लखनऊ सड़क पर लहूलुहान तड़प रहा था डिलीवरी ब्वॉय, भाग गए नगर निगम कर्मी, थोड़ी सी मानवता दिखाते तो बच जाता अपना अनुज
राजधानी लखनऊ में नगर निगम कर्मियों की लापरवाही से एक डिलीवरी ब्वॉय की मौत हो गई. पेड़ कटाई के लिए ट्रैफिक बाँधी गई रस्सी में गर्दन फंसने से अनुज कश्यप की मौत हो गई.
लखनऊ में डिलीवरी ब्वॉय अनुज कश्यप की मौत पर लापरवाही आई सामने
नगर निगम कर्मियों ने सड़क पर घायल अनुज कश्यप को बचाने की जगह भाग गए
अगर समय पर अनुज कश्यप को अस्पताल पहुंचाया जाता तो बच जाती जान
लखनऊ में एक दिल दहला देने वाली घटना में 24 वर्षीय डिलीवरी ब्वॉय अनुज कश्यप की सड़क पर बंधी रस्सी में गला फंसने से मौत हो गई. अनुज डिलीवरी देने के लिए बाइक से निकला था, लेकिन ट्रैफिक रोकने के लिए नगर निगम द्वारा एक पेड़ और खंभे के बीच बांधी गई रस्सी को देख नहीं सका. रस्सी में उसकी गर्दन फंस गई, जिससे वह दूर छिटककर सड़क पर गिर पड़ा और तड़पने लगा.
हादसे के बाद नगर निगम के कर्मचारी मौके से भाग खड़े हुए, और आसपास के अन्य लोग भी उसकी मदद के बजाय वहां से चले गए. अगर थोड़ी सी इंसानियत दिखाते और अनुज को सही समय पर अस्पताल पहुंचाया जाता, तो शायद उसकी जान बच सकती थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घटना ने मानवता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अनुज के परिवार ने बताया कि वह अपने परिवार का एकमात्र सहारा था और अपनी मेहनत से परिवार का भरण-पोषण करता था. अनुज के भाई दीपक का आरोप है कि नगर निगम कर्मचारियों ने अनुज को समय रहते अस्पताल पहुंचाया होता तो शायद उनकी जान बच सकती थी.
नगर निगम की इस लापरवाही ने एक युवा की जिंदगी छीन ली, जहां न तो चेतावनी बोर्ड लगाया गया था और न ही ट्रैफिक रोकने की उचित व्यवस्था की गई थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और नगर निगम से जवाब-तलब किया गया है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रस्सी को बिना किसी सुरक्षा मानक के बांधा गया था, जो नियमों का उल्लंघन है. इसके अलावा, घटनास्थल पर CCTV फुटेज की कमी ने जांच को और जटिल बना दिया है.