Breaking News

ईसानगर, लखीमपुर -खीरी : ईसानगर के शेखपुर में फट गई नवनिर्मित पानी की टंकी, बाल बाल होते बची बड़ी घटना

ईसानगर के शेखपुर में फट गई नवनिर्मित पानी की टंकी, बाल बाल होते बची बड़ी घटना

ईसानगर, लखीमपुर -खीरी। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत शेखपुर सुल्तानापुर में बनाई गई पानी की टंकी अचानक फट गई। बताया जा रहा है कि बीते कुछ माह पहले ही यह टंकी बनकर तैयार हुई थी, शनिवार को यह नवनिर्मित पानी की टंकी अचानक फट गई। गनीमत यह रही कि घटना के समय पंप ऑपरेटर बाहर था और कोई जनहानि नहीं हुई।

ग्रामीणों का कहना है कि अक्सर लोग दोपहर में इसी पानी की टंकी के पास आराम करते थे, अगर कुछ समय बाद हादसा होता तो कई लोगों की जान भी जा सकती थी, फिलहाल किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है, बड़ी घटना होते बाल बाल बच गई। ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का जमकर प्रयोग किया गया, जिसकी अनदेखी अधिकारियों द्वारा कर दी गई। अब जब टंकी फटी, तो जल जीवन मिशन की असलियत खुलकर बाहर आ गई। घटना के बाद शेखपुर के ग्रामीणों में भारी रोष है। लोगों का कहना है कि लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर बनाई गई इस योजना में यदि सही निर्माण कार्य हुआ होता तो आज इस तरह की स्थिति नहीं उत्पन्न होती। गांव वालों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रमुख परियोजनाओं में से एक है, जिसका उद्देश्य हर ग्रामीण परिवार को शुद्ध जल आपूर्ति सुनिश्चित कराना है। लेकिन शेखपुर जैसी घटनाएं इस महत्वाकांक्षी योजना की जमीनी सच्चाई को उजागर कर रही हैं। बाउंड्री वॉल तथा सोलर पैनल भी इस दौरान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया।

अधिशासी अभियंता जल जीवन मिशन द्वारा जानकारी दी गई कि टंकी नहीं फटी है ,ऊपर टैंक की टेस्टिंग चल रही थी जिसमें कुछ कमियां होने पर फट गई है। मौके पर पहुंच रहा हूं, जांच करने के बाद ही पुष्टि होगी।

फिलहाल पानी की टंकी के फटने की घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, वहीं ग्रामीणों का कहना है ईश्वर का शुक्रगुजार हूं कि आज एक बड़ी घटना होते होते बाल बाल बच गई , नहीं तो कई लोगों की इस घटना के दौरान जान जा सकती थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button