Breaking Newsभारत

गाजीपुर : रोडवेज बस की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।01/09/025को

रोडवेज बस की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत भोजापुर (बगही) गांव के रहने वाले हरेंद्र राम के 20 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सुशील मऊ जिले के भीटी स्थित एवन रेस्टोरेंट में काम करता था। बीते दिन वह अपना मोबाइल फोन ठीक कराने अली बिल्डिंग गया था।

मरम्मत के बाद वह बाइक से वापस लौट रहा था, तभी अचानक एक रोडवेज बस की चपेट में आ गया।हादसा इतना भीषण था कि बस का पिछला पहिया उसके कमर पर चढ़ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल उसे मऊ सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी बीएचयू रेफर कर दिया। मगर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

सुशील चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। उसकी मौत की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button