Breaking Newsभारत

बस्ती : कलवारी डाकघर में रजिस्ट्री सेवा ठप , उपभोक्ता परेशान

कलवारी डाकघर में रजिस्ट्री सेवा ठप , उपभोक्ता परेशान

इण्डिया नाऊ 24
जिला संवाददाता बस्ती
नवीन कुमार

बस्ती। बस्ती जनपद के कलवारी कस्बा स्थित डाकघर में बीते कई दिनों से रजिस्ट्री सेवा पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है। आवश्यक दस्तावेज भेजने पहुंचे उपभोक्ताओं को हर दिन भारी निराशा का सामना करना पड़ रहा है। डाकघर के कर्मचारी उपभोक्ताओं को यह कहकर लौटा रहे हैं कि सॉफ्टवेयर अपडेट हो रहा है , रजिस्ट्री नहीं हो पाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या एक दो दिन की नहीं बल्कि कयी दिनों से लगातार बनी हुई है , लेकिन अभी तक न तो कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई है और न ही सेवा बहाल की गई है। इससे छात्र , व्यापारी और ग्रामीण सभी वर्गो को परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीण राम आसरे , घिराऊ , रामभेज , अन्तिमा तिवारी , रामभेज और आलोक ने बताया कि उन्हें समय पर आवश्यक कागजात भेजने थे , लेकिन हर बार डाकघर से खाली हाथ लौटना पड़ता है। इससे उनके जरूरी कार्य अटक गए हैं। स्थानीय व्यापारियों ने कहा कि तकनीकी समस्याएं कभी – कभार हो सकती हैं , यह समझा जा सकता है , लेकिन इतने लम्बे समय तक सेवा बाधित रहना आमजन के साथ अन्याय है। उपभोक्ताओं ने प्रशासन और डाक विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए ताकि लोग आवश्यक सेवाओं के लिए इधर – उधर न भटकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button