भुड़कुड़ा (गाजीपुर) : पी.जी. कॉलेज भुड़कुड़ा में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।16/08/025को
पी.जी. कॉलेज भुड़कुड़ा में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
भुड़कुड़ा (गाजीपुर)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पी.जी. कॉलेज भुड़कुड़ा में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामयी वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय प्रांगण में प्राचार्य प्रो. बृजेश कुमार जायसवाल द्वारा ध्वजारोहण से हुई। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने अनुशासित परेड करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
ध्वजारोहण के बाद प्रो. सत्य प्रकाश ने महानिदेशक, उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश द्वारा प्रेषित संदेश का वाचन किया। वहीं पूर्व एनसीसी अधिकारी प्रो. रमेश कुमार ने कैडेट्स और महाविद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि “छात्रों के हाथों में मौजूद कलम से उन्हें अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करना है और बंदूक से देश की स्वतंत्रता की रक्षा हेतु सदैव संकल्पित रहना है।”
प्राचार्य प्रो. बृजेश कुमार जायसवाल ने अपने सारगर्भित संबोधन में छात्रों से राष्ट्र रक्षा, राष्ट्र निर्माण तथा उज्ज्वल भविष्य गढ़ने के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक गण—प्रो. शिवानन्द पांडेय, प्रो. प्रकाश चन्द्र पटेल, प्रो. संजय कुमार, डॉ. धनन्जय उपाध्याय, डॉ. राजेश कुमार केशरी, डॉ. विजय बहादुर यादव, डॉ. सन्तोष मिश्रा, डॉ. सर्वेश्वर प्रताप सिंह, डॉ. सुनील कुमार सिंह, डॉ. धर्मेन्द्र मौर्या, डॉ. संजीव सिंह, डॉ. सन्तोष यादव, डॉ. शेष नाथ यादव, डॉ. धर्मेन्द्र सरोज, डॉ. विजय कन्नौजिया, डॉ. सौरभ मौर्या, डॉ. विनय कुमार, डॉ. जागृति गुप्ता, डॉ. सन्ध्या गुप्ता सहित अन्य अध्यापक व कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में गैर शैक्षणिक वर्ग से डॉ. अमित कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, राजेन्द्र यादव, शशिकान्त सिंह, शेखावत अली, राम शब्द यादव, मोहन सिंह, श्याम नरायन कन्नौजिया, श्रीराम राजभर, हेमराज सिंह, ओम प्रकाश पांडेय, मृत्युंजय सिंह, सिद्धार्थ सिंह, जितेन्द्र सिंह, अकबर अली, संजय तिवारी, रिजवान अहमद, रियासत अली, कुलदीप चौहान आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ और अंत में राष्ट्रगान के साथ समारोह संपन्न हुआ।