“बाढ़” पीड़ितों को “टैंकर” का पानी और “विधायक” ने खाया “सलाद” “मिनरल वाटर” के साथ “खाना”

“बाढ़” पीड़ितों को “टैंकर” का पानी और “विधायक” ने खाया “सलाद” “मिनरल वाटर” के साथ “खाना”
जहानाबाद विधायक राजेंद्र पटेल का बाढ़ पीड़ितों का वीआईपी दौरा!
बाढ़ पीड़ितों के बीच से जहानाबाद विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेंद्र पटेल की एक तस्वीर आई है।जनप्रतिनिधि के नाते कर्तव्यों को जोड़ने वाली,सहज,स्वाभाविक एवं जिम्मेदारी से भरी भले ही प्रतीत होती हो लेकिन बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचकर ‘राजा’ के मुआफिक विधायक के सामने जमीन पर बैठे लाचार लोगों के अलावा उनके साथ में भोजन करने की भी बात सामने आई है।टैंकर से पीने का पानी भर रहे लोगों की एक और तस्वीर आई है जो थोड़ा चौंकाने वाली है।चौंकना इसलिए कि मेज कुर्सी में लगी भोजन की थाली में सलाद के साथ मिनरल वाटर भी है।क्या एक जनप्रतिनिधि के लिए ऐसा निर्णय औचित्य पूर्ण है या फिर उसी तरह है जैसे भाजपा समरसता भोज को लेकर हकीकत से परे अपनी कवायद करती आ रही है।अगर भोजन की गुणवत्ता एवं पानी की शुद्धता देखनी है तो जनता के बीच में ही बैठकर वही खाना वही पानी पीकर ही बताया जा सकता है कि व्यवस्थाएं,गुणवत्ता ठीक-ठाक चल रही हैं अन्यथा फोटो खिंचा कर नेता गिरी तो सभी कर रहे हैं। विधायक जी ने भी कर लिया तो हर्ज ही क्या है?हलांकि उन्होंने इस दौरान संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए और बाढ़ पीड़ितों को की जा रही व्यवस्थाओं पर संतोष भी जाताया।
Balram Singh
India Now24