Breaking Newsभारत
लखनऊ : लखनऊ विरोध के बीच चारबाग में नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण

लखनऊ विरोध के बीच चारबाग में नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण
लखनऊ। नगर निगम टीम ने मंगलवार को चारबाग इलाके में बासमंडी चौराहे से हैदर कैनाल तक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान विरोध के बीच टीम ने सड़क की पटरी से कब्जे हटाए। गंदगी करने वालों से तीन हजार रुपये जुर्माना भी वसूला। अभियान की अगुवाई करने वाली जोन दो की जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी ने कहा कि कुछ लोगों ने विरोध किया, मगर उनको चेतावनी दी गई कि पटरी पर कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। इसके कारण आवागमन बाधित होता है।