प्राथमिक शिक्षक संघ के मंडल स्तरीय ऑनलाइन बैठक हुई

प्राथमिक शिक्षक संघ के मंडल स्तरीय ऑनलाइन बैठक हुई
डा दिनेश चंद शर्मा के नेतृत्व में शिक्षक भीषण आंदोलन की तैयारी में
गोरखपुर
माननीय सुप्रीम कोर्ट के 1 सितंबर को दिए गए निर्णय से उत्पन्न परिस्थितियों से अनेक शिक्षकों के नौकरी जाने के भय से उनमें मानसिक परेशानी एवं आंदोलन के रूप रेखा एवं उसके सफलता के लिए विचार विमर्श करने के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ गोरखपुर मंडल के सभी जिलाध्यक्ष, जिला मंत्री एवं ब्लॉक अध्यक्ष ब्लॉक मंत्री गण की एक आकस्मिक ऑनलाइन बैठक मांडलिक मंत्री ज्ञानेंद्र ओझा के अध्यक्षता में संपन्न हुई।जिसमें उनके द्वारा विगत 16 सितंबर के आंदोलन में सभी जिलों में अधिकाधिक शिक्षकों के उपस्थित होने पर उसके सफलता के लिए सभी जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारियों के साथ शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उन्होंने इस विषम परिस्थिति में प्रदेशीय नेतृत्व द्वारा सभी शिक्षकों को धैर्य रखने एवं आंदोलन हेतु दिए गए दिशा निर्देशों का पालन कर शिक्षकों को परिस्थितियों से अवगत कराते रहने का आवाहन किया।
इस ऑनलाइन बैठक में प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष राजेश धर दुबे ने बताया कि सभी साथियों को शिक्षकों को जागरूक करते रहना होगा कि अपने अधिकार के लिए सदैव सतर्क रहकर संगठन के आंदोलन में बढ़-चढ़कर भविष्य में भी हिस्सा लेना होगा।और अगले हफ्ते में दूसरे चरण के आंदोलन की रूपरेखा प्रदेशीय अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद शर्मा द्वारा शीघ्र ही घोषित किया जाएगा।
इस ऑनलाइन बैठक में प्रादेशिक मंत्री श्रीधर मिश्रा ने कहा कि 2011 के पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर टेट के अनिवार्यता को भारत सरकार को वापस लेना होगा अन्यथा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सड़क से लेकर न्यायालय तक आंदोलन करने को बाध्य होगा जिससे शिक्षा व्यवस्था ठप होने की पूरी जिम्मेदारी प्रदेश एवं देश की सरकारों की होगी।उन्होंने भविष्य में होने वाले आंदोलन के लिए शिक्षकों को एकजुट करने पर बल दिया।
इस बैठक में मंडल के चारों जिलों के जिला अध्यक्ष एवं जिला मंत्री सर्वश्री राजेश धर दुबे,श्रीधर मिश्र,केशव मणि त्रिपाठी,सत्येंद्र कुमार मिश्रा, सत्य प्रकाश सिंह,आनंद यादव,राजकुमार सिंह सहित सभी 64 ब्लॉक के अध्यक्ष एवं मंत्री सम्मिलित थे।



