भारतव्यापार

धान खरीद कार्यशाला में जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर। आज दिनांक 03/11/025को

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में धान खरीद तैयारियों की समीक्षा

गाज़ीपुर।जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में धान खरीद वर्ष 2025-26 के अंतर्गत मूल्य समर्थन योजना से संबंधित कार्यशाला/प्रशिक्षण/बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में स्थापित तहसीलवार, ब्लॉकवार एवं संस्थावार धान क्रय केन्द्रों की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।

बैठक में जिलाधिकारी ने विपणन शाखा, पीसीएफ, पीसीयू, यूपीएसएस, मण्डी समिति एवं भारतीय खाद्य निगम से जुड़े अधिकारियों से उपकरण, बोरा, चावल मिलों की जियो टैगिंग, मिलों का भौतिक सत्यापन, ऑनलाइन पंजीकरण, केन्द्रों की जियो टैगिंग, रूट चार्ट निर्धारण (KML फाइल) एवं खरीदे गए धान के सुरक्षित भंडारण की स्थिति की जानकारी प्राप्त की।जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनुराग पांडेय ने बताया कि जनपद में कुल 153 धान क्रय केन्द्रों का अनुमोदन किया गया है— जिनमें विपणन शाखा के 38, पीसीएफ के 22, पीसीयू के 71, यूपीएसएस के 13, मण्डी समिति के 8 और भारतीय खाद्य निगम का 1 केन्द्र शामिल है। सभी केन्द्रों की जियो टैगिंग एवं ई-उपार्जन पोर्टल पर ऑनलाइन फीडिंग पूर्ण है।

वर्ष 2025-26 में कुल 53 मिलों द्वारा आवेदन किया गया, जिनमें से 52 मिलों का ऑनलाइन सत्यापन पूर्ण हो चुका है। केन्द्रों से मिलों की दूरी फीडिंग कार्य गतिमान है तथा स्वचालित प्रणाली के माध्यम से सम्बद्धीकरण कार्य शीघ्र पूर्ण होगा।धान खरीद हेतु सभी केन्द्रों पर आवश्यक उपकरण जैसे इलेक्ट्रॉनिक कांटा, नमी मापक यंत्र, छनना, पावर डस्टर, कृषक बैठक व्यवस्था, त्रिपाल, कम्प्यूटर/लैपटॉप, बैनर आदि उपलब्ध हैं। जनपद में 1541.798 गांठ नये जूट बोरे एवं ई-पॉप मशीनें तथा आईरिस स्कैनर वितरित किए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि—

सभी क्रय केन्द्र प्रभारी अपने मोबाइल नंबर खरीद अवधि में ऑन रखें।

सुबह 9 से 10 बजे के बीच ई-पॉप मशीन पर उपस्थिति दर्ज करें।प्रत्येक केन्द्र पर किसान सम्पर्क रजिस्टर एवं टोकन रजिस्टर बनाया जाए।सभी तहसीलों में कन्ट्रोल रूम स्थापित कर नम्बर सार्वजनिक किया जाए।धान गीला या गंदा होने पर किसानों को साफ-सुखाने का अवसर दिया जाए; अस्वीकृति केवल ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज कारण सहित की जाए।रिजेक्शन रजिस्टर में किसानों का पूरा विवरण अंकित किया जाए और अपील की जानकारी दी जाए।उन्होंने चेतावनी दी कि किसानों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार या अनावश्यक टालमटोल पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) दिनेश कुमार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनुराग पांडेय, सहायक आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता, जिला प्रबंधक पीसीएफ, पीसीयू, यूपीएसएस, मण्डी सचिव जंगीपुर, मण्डी निरीक्षक दिलदारनगर, मुहम्मदाबाद, सैदपुर, एवं समस्त क्षेत्रीय विपणन अधिकारी/निरीक्षक उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button