Breaking Newsभारत

गाजीपुर : खन्ना फीड लिमिटेड के सौजन्य से छपरी बाजार में किसान गोष्ठी का आयोजन

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।23/09/025को

खन्ना फीड लिमिटेड के सौजन्य से छपरी बाजार में किसान गोष्ठी का आयोजन

मनिहारी,गाजीपुर। विकासखंड मनिहारी के छपरी गांव में तारा ग्रुप के तत्वावधान में खन्ना फीड लिमिटेड द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तारा ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. राजीव चौधरी (पंजाब) पहुंचे। उन्होंने किसानों को संबोधित करने के साथ ही तारा मल्टीग्रेन विलायती चोकर के नवीन प्रतिष्ठान का फीता काटकर उद्घाटन भी किया।

अपने संबोधन में डॉ. चौधरी ने कहा कि खन्ना फीड लिमिटेड पशुओं के लिए संतुलित एवं पौष्टिक आहार उपलब्ध कराता है। कंपनी द्वारा विभिन्न वैरायटी किसानों की जरूरत के अनुसार बाजार में उपलब्ध कराई गई हैं, जिनमें तारा क्लोजअप, काफ ग्रोवर, कफ स्टार्टर, हिफर फीड, मिल्क स्टार्टअप, तारा 8000, तारा 10000, अमोल 11000 पैलेट, अमोल ड्राई आफ, तारा फीड बफ फीड 6000, दूध बहार 8000 समेत कई उत्पाद शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ये सभी प्रोडक्ट पशुओं के स्वास्थ्य एवं उत्पादन दोनों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रहे हैं।

डॉ. चौधरी ने जानकारी दी कि कंपनी ने पंजाब से गोरखपुर में हेड ऑफिस स्थापित किया है, जहां से जिलेभर में डीलर और नेटवर्क के माध्यम से किसानों तक प्रोडक्ट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में गाजीपुर जनपद के किसानों से संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से उनका आगमन हुआ है। और इस बाजार में मेरे द्वारा तारा ग्रुप के सब डीलर के रूप में प्रतिष्ठान का उद्घाटन भी किया गया।

इस अवसर पर नवनिर्मित प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर गुड्डू यादव, तारा ग्रुप से बृजेश श्रीवास्तव, अभिषेक यादव, विपुल जायसवाल, बृजेश पांडेय, श्याम प्रकाश राय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में किसानों की ओर से प्रमोद चौहान, श्यामलाल यादव, राजकुमार यादव, पप्पू चौहान सहित अनेक सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button