Breaking Newsभारत
लखनऊ गांधी जयंती पर लखनऊ में शराब बिक्री पर रोक, जिला आबकारी अधिकारी ने जारी किया ये आदेश

लखनऊ गांधी जयंती पर लखनऊ में शराब बिक्री पर रोक, जिला आबकारी अधिकारी ने जारी किया ये आदेश
लखनऊ में जिला आबकारी ने आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार, 2 अक्टूबर को शराब की दुकान पूरी तरह से बंद रहेगी।
गांधी जयंती (2 अक्टूबर) के अवसर पर लखनऊ में सभी प्रकार की शराब और मादक पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। आबकारी विभाग के निर्देशानुसार इस दिन जिले की देशी शराब की दुकानें, कंपोजिट शॉप, मॉडल शॉप, भांग और ताड़ी की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी।
इसके अलावा बार अनुज्ञापन, BWFL 2, 2B, 2C, CL2, FL2, FL2B, FL16/17, FL8/9/9A, सीसीडी डिपो सहित थोक व खुदरा मदिरा बिक्री से जुड़े सभी संस्थान भी बंद रहेंगे। जिला आबकारी अधिकारी ने आदेश जारी कर सख्ती से अनुपालन के निर्देश दिए हैं।

