Breaking Newsधर्म

चन्दौली : धूमधाम से निकाली गई जल कलश शोभायात्रा,खुशी से झूमे श्रद्धालु

धूमधाम से निकाली गई जल कलश शोभायात्रा,खुशी से झूमे श्रद्धालु

चन्दौली चहनिया . क्षेत्र के अंतर्गत मारूफपुर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन गुरुवार से किया गया है। जिसके उपलक्ष्य में कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश यात्रा की शुरुआत पहले गणेश पूजन,गौ पूजन,कन्या पूजन,ब्राह्मण पूजन के साथ किया गया। जिसमें महिलाएं व युवतियां कलश लेकर प्रबंधक दुर्गेश पाण्डेय के निज आवास से तिरगावां गंगा नदी से जल भरने निकली। कलश यात्रा में शामिल कन्याएं व महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर सिर पर कलश लिए हुए चल रही थीं। और आगे डीजे-बाजे की धुन पर युवा थिरक रहे थे। यात्रा जब गंगा नदी के घाट पर पहुंची तो यज्ञ के मुख्य यजमान राममूर्ति पाण्डेय ने विधि विधान से पूजन,वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भरवाया। कलश यात्रा के साथ रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। यात्रा गाजे-बाजे, हाथी व घोड़ों के साथ प्रारंभ हुईं। यज्ञ कलश यात्रा तीरगांवां गांव होते हुए हसनपुर बारी,मझिलेपुर होते हुए बाबा कीनाराम मठ पहुंची और वहां भी कुएं से जल भरा गया उसके बाद यात्रा यज्ञ स्थल मारुफ़पुर पहुंची। जल लेकर आने के बाद कलश को यज्ञ स्थल पर भी वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्थापित किया गया। रास्ते में हर-हर महादेव और बम-बम भोले के नारों से श्रद्धालुओं ने वातावरण को गुंजायमान रखा। महायज्ञ आयोजन से जुड़े अखिलेश पांडेय ने बताया कि सात दिवस तक चलने वाले इस महायज्ञ में प्रतिदिन शाम के समय कथा प्रवचन का आयोजन होगा। यह महायज्ञ काशी के कथा वाचक आचार्य गणेश महाराज जी के सानिध्य में संपन्न होगा। कथा वाचक गणेश महाराज ने बताया कि सनातन धर्म में जल कलश शोभायात्रा का बहुत बड़ा महत्व है। कलश हमारे जीवन के हर क्षण में काम आता है। जन्म के समय भी कलश स्थापना की जाती है और मरने के बाद भी शरीर के साथ कलश विसर्जित किया जाता है। यह कलश यात्रा जिस क्षेत्र में निकाली जाती है वहां का वातावरण मंगलमय हो जाता है। सात दिवसीय कथा में भारी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालु गण उपस्थित रहेंगे और कथा का रसपान कर आनंदित होंगे। वही उमेश पांडेय ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का समापन पूर्णाहुति 30 अप्रैल को होगा, तत्पश्चात प्रसाद वितरण भंडारा किया जाएगा।

इस कलश यात्रा में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान श्रवण यादव, जगदीश राय,अनूप पांडेय,प्रबंधक आलोक पांडेय,कमलेश यादव, मानस पांडेय,प्रखर पांडेय,अंकुर पांडेय,वेद पांडेय,देवीशंकर पांडेय मुलायम पत्रकार तथा समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button