गुरुग्राम : द्रोणाचार्य कॉलेज में गुरुग्राम पुलिस द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
द्रोणाचार्य कॉलेज में गुरुग्राम पुलिस द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए
गुरुग्राम पुलिस एवं सरस्वती पाठशाला फाउंडेशन के सहयोग से महाविद्यालय की छात्राओं को आत्मरक्षा के कौशल सिखाने का एक विशेष अभियान “मिशन मणिकर्णिका “का आयोजन द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय गुरुग्राम में किया गया l महाविद्यालय में इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की विभिन्न समितियों जैसे महिला प्रकोष्ठ, हिंदी विभाग, खेल विभाग आदि के सहयोग से संपन्न हुआ lजिसमें लगभग 100 से 150 छात्राओं ने भाग लिया lइस अवसर पर पुलिस स्टेशन महिला पश्चिम गुरुग्राम से एलएसआई पूनम,ईएचसी बबीता, एलसीटी सुष्मा,सीटी गोविन्द द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण का अभ्यास करवाया गया l कॉलेज मीडिया अधिकारी प्रो लीलमणी गौड़ ने बताया कि 22 अप्रेल से 25 अप्रेल तक गुरुग्राम के विभिन्न कॉलेजों में प्रशिक्षण शिविर लगाए गए हैं जहाँ पर छात्राओं को सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।इसका फाइनल मेगा शो महिला महाविद्यालय सेक्टर 14 गुरुग्राम में 5 हज़ार छात्त्राओं द्वारा प्रदर्शित किया जाएगा । कॉलेज प्राचार्या डॉ पुष्पा अंतिल ने सभी प्रशिक्षु छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि आत्म रक्षा के लिए इससे बड़ा कोई प्लेटफार्म नहीं हो सकता । आपको बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए ।शिक्षक प्रशिक्षकों ने जागरूकता प्रशिक्षण और व्यक्तिगत सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए आत्मरक्षा तकनीक की शिक्षा दी l महाविद्यालय की छात्राओं ने इस प्रशिक्षण में अनेक गुण सीखे l आत्मरक्षा प्रशिक्षण से छात्राओं में न केवल आत्मविश्वास की वृद्धि हुई बल्कि विपरीत परिस्थितियों में स्वयं की रक्षा करने में वह सक्षम हुई l प्राचार्या आंतिल ने छात्राओं की इस प्रशिक्षण में भाग लेने पर न केवल छात्राओं की प्रशंसा की बल्कि ये भी कहा कि इस प्रशिक्षण का पहला उद्देश्य छात्राओं को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाना हैl इस प्रकार के प्रशिक्षण भविष्य में विपरीत परिस्थितियों में उनकी आत्म रक्षा करने में मदद करेंगे lइस अवसर पर डॉ सीमा चौधरी, डॉ रेणु, डॉ अनुभा,डॉ सुमन लता, डॉ सुमन कटारिया, डॉ बीना आदि उपस्थित रहे lबता दें कि महाविद्यालय में यह चार दिवसीय कार्यक्रम 25 अप्रैल तक आयोजित होना है l