गोरखपुर बिना अनुमति के काटे गए नौ पेड़, ठूंठ व जड़ों को भी जलाया

गोरखपुर बिना अनुमति के काटे गए नौ पेड़, ठूंठ व जड़ों को भी जलाया
गोरखपुर। पीपीगंज स्थित एक विद्यालय के प्रधानाचार्य पर बिना अनुमति परिसर से नौ बड़े पेड़ कटवाने के गंभीर आरोप लगे हैं। इन पेड़ों की कीमत लगभग दो लाख रुपये आंकी गई है।विद्यालय के पूर्व प्रबंधक ने इस मामले की शिकायत की है। शिकायत के बाद डीआईओएस ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी है। जांच टीम ने नौ पेड़ काटे जाने की पुष्टि की है। अब अंतिम रिपोर्ट के लिए वन विभाग की जांच का इंतजार है। शिकायत करने वाले प्रबंधक का आरोप है कि प्रिंसिपल ने नियमों को दरकिनार कर शीशम व यूकेलिप्टस के हरे-भरे पेड़ों की कटाई की गई। वन विभाग के रेंजर समर सिंह ने बताया कि यदि कोई पेड़ सुरक्षा के लिए खतरा बने तो विभागीय अनुमति से ही कटान संभव है लेकिन इस मामले में कोई अनुमति नहीं ली गई। वहीं, प्रिंसिपल का तर्क है कि पेड़ पहले से गिरे हुए थे और उनकी लकड़ी बेचकर विद्यालय के कार्यों में खर्च किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमरकांत सिंह का कहना है कि विद्यालय परिसर में पेड़ों की कटान की शिकायत पर शिक्षा एवं वन विभाग ने जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट में आरोप सही पाए गए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।