गोरखपुर : ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ द्वारा सम्मान समारोह

ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ द्वारा सम्मान समारोह
गोरखपुर। ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ ने शहर की प्रतिष्ठित डॉक्टर सुरहिता करीम और समाजसेवी पुष्प लता को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया।
संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि डॉ. सुरहिता करीम ने चिकित्सा क्षेत्र में अपनी निष्ठा और सेवाओं से समाज को नई दिशा प्रदान की है। वहीं, पुष्प लता जी ने समाजसेवा के क्षेत्र में लगातार कार्य करते हुए जरूरतमंदों की मदद की है। इन्हीं योगदानों को देखते हुए दोनों को विशेष सम्मान दिया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष अजय वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, अहमद अजीज फेजर, मंडल कोषाध्यक्ष दबीर आलम, मंडल महासचिव आदिल अमीन, जिला अध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ, जिला संगठन मंत्री तनवीर सिद्दीकी, जिला सचिव सद्दाम साकिब, प्रचार मंत्री सलीम सिद्दीकी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे