गाजीपुर : 60 फीट रावण का 30 फीट धनुष से होगा दहन !

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।30/09/025को
60 फीट रावण का 30 फीट धनुष से होगा दहन !
गाजीपुर। गाजीपुर की अति प्राचीन रामलीला कमेटी हरीशंकरी के तत्वावधान में साढ़े चार सौ साल से ज्यादा समय से खेली जा रही रामलीला मंचन का कार्यक्रम इस समय जोरों पर है। गाजीपुर में नित्य प्रतिदिन होने वाली रामलीला शहर के विभिन्न चिन्हित स्थानों पर घूम घूम कर खेली जाती हैं। बुधवार को दोपहर डेढ़ बजे 60 फीट का रावण कमेटी के कारीगरों द्वारा बनाकर लंका मैदान में खड़ा कर दिया गया है। लंका सभागार में 35 वर्षो से रावण बनाने वाले छोटेलाल प्रजापति के द्वारा कि दो माह पहले से ही इन पुतलों के बनाने की तैयारी शुरू की गई थी, इस बार 60 फीट का रावण खूब अट्टहास करेगा और ठीक शाम 8 बजे राम- रावण युद्ध के बाद रिमोट से उसमें डीएम और एसपी द्वारा रावण के पुतले को आग लगाया जाएगा और धू धू कर जलेगा रावण। इस एतिहासिक रामलीला मंचन की तैयारी में 60 फीट के रावण को कमेटी के कार्यकर्ताओं और हाइड्रा क्रेन की मदद से खड़ा कराया जाएगा, इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के साथ मौजूद रहेंगे। रात 8 बजे से रावण दहन का कार्यक्रम सुनिश्चित है, भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की कमेटी के सहयोग में पूरी व्यवस्था की गई है। साथ ही रोटरी क्लब और इनरव्हील क्लब द्वारा मेडिकल कैम्प, खोया पाया कैंप और प्याऊ की भी व्यवस्था की गई है, इस तैयारी पर अति प्राचीन रामलीला कमेटी, ग़ाज़ीपुर के महामंत्री ओमप्रकाश तिवारी बच्चा ने कमेटी की तैयारियों के बारे में बताया कि रामलीला के सफल मंचन में कलाकारों और वेलेंटियर्स का विशेष सहयोग है। उन्होंने नगर की जनता से अपील की कि यह लीला साल में एक बार होती है और असत्य पर सत्य की विजय की इस लीला को आप ज्यादा संख्या में देखने आएं और अपनी संस्कृति को समझें। उन्होंने बताया कि तुलसी दास जी ने जब मेधा भगत के सहयोग से जब तिथिवार रामलीला का मंचन शुरू किया तबसे गाजीपुर की चलायमान अति प्राचीन रामलीला हो रही है



