Breaking Newsभारत
गुरुग्राम : हर हर महादेव। बाबा आलोकेश्वर महादेव जी का आज का श्रृंगार अत्यंत सुंदर है, शास्त्री जी द्वारा हर बार हम सभी को बाबा का नया स्वरूप देखने को मिल रहा है।

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
हर हर महादेव। बाबा आलोकेश्वर महादेव जी का आज का श्रृंगार अत्यंत सुंदर है, शास्त्री जी द्वारा हर बार हम सभी को बाबा का नया स्वरूप देखने को मिल रहा है।
नोट : पूर्णिमा के दिन भस्म आरती को विश्राम दिया गया। सभी भक्तों के चेहरे पर उदासी जैसा माहौल लगने लगा। मंदिर कमेटी एवं मन्दिर के पुजारी जी को मन के अंदर से आवाज आई कि भस्म आरती हर सोमवार की जाए इसी कर्म में आज से हर सोमवार को मंदिर में भस्म आरती हुआ करेगी (भोले बाबा की ईच्छा तक
आप सभी से अनुरोध है कि रात 09:30 बजे रामनगर मंदिर में अपने साथियों और परिवार के सदस्यों के साथ अधिक से अधिक संख्या में आकर भस्म आरती का पुण्य प्राप्त करें एवं भोले बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें l
रामनगर मंदिर कमेटी, रामनगर, गुड़गांव