Breaking Newsभारत

गाजीपुर : गोपाष्टमी पर्व पर बेलहरा व बघाव गौ आश्रय स्थलों में हुआ भव्य गौ पूजन

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।29/10/025को

गोपाष्टमी पर्व पर बेलहरा व बघाव गौ आश्रय स्थलों में हुआ भव्य गौ पूजन

गाय में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास माना गया है, इसलिए गाय की सेवा से सभी देवताओं की कृपा प्राप्त होती है, डॉ. प्रशांत कुमार

जखनिया, गाज़ीपुर। जखनिया विकासखंड के अंतर्गत स्थित बेलहरा और बघाव अस्थायी गौ आश्रय स्थलों पर बुधवार को गोपाष्टमी पर्व बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्वामी सहजानंद फार्मर कंपनी के डायरेक्टर रुद्र प्रताप सिंह एवं उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार ने विधिवत रूप से गौ पूजन किया।

कार्यक्रम के दौरान डेढ़ सौ से अधिक गायों को हरा चारा खिलाया गया, साथ ही धूप-दीप और अगरबत्ती दिखाकर पूजा-अर्चना की गई।

डॉ. प्रशांत कुमार ने गोपाष्टमी पर्व की पौराणिक कथा बताते हुए कहा कि कार्तिक मास की प्रतिपदा से सप्तमी तक भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को धारण कर ब्रजवासियों की रक्षा की थी, और अष्टमी के दिन इंद्रदेव के अहंकार का नाश हुआ। इसी दिन कामधेनु गाय द्वारा भगवान कृष्ण का अभिषेक किया गया था, तभी से यह दिन गोपाष्टमी के रूप में मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि इस दिन गौ, बछड़े और गौवंश की पूजा का विशेष महत्व है। गाय में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास माना गया है, इसलिए गाय की सेवा से सभी देवताओं की कृपा प्राप्त होती है।

इस अवसर पर डायरेक्टर रुद्र प्रताप सिंह ने कहा कि गाय की सात बार परिक्रमा करने, हरा चारा खिलाने और उनके चरण स्पर्श करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यदि घर में गाय नहीं है, तो गोपाष्टमी के दिन अपने घर के मुख्य द्वार पर किसी गाय को बुलाकर उसकी सेवा करें और भगवान कृष्ण के साथ गौ माता की पूजा करें।

कार्यक्रम में ग्रामीणों और गौसेवकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और गौमाता के चरणों में आशीर्वाद प्राप्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button