गुरुग्राम : महाविद्यालय में पानी की गुणवत्ता पर विरोध प्रदर्शन

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
महाविद्यालय में पानी की गुणवत्ता पर विरोध प्रदर्शन
राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 9 की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की इकाई द्वारा महाविद्यालय में पानी की गुणवत्ता की जांच की गई, जिसमें एक वॉटर कूलर के अंदर मरी हुई छिपकली, मच्छर और कायी जमी हुई पाई गई। जब इस संबंध में विद्यार्थियों ने महाविद्यालय प्रशासन से शिकायत की, तो प्रशासन का जवाब था कि “आप इसे स्वयं ठीक करवा लीजिए।
इस निंदनीय स्थिति के खिलाफ आज, बुधवार को, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इकाई द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए पानी के मटके सभी प्रमुख स्थानों पर रखे गए, साथ ही श्री राजेश कुंडू, एडिशनल प्रिंसिपल के केबिन में भी एक मटका रखा गया।
इस अवसर पर श्री अर्पित मित्तल, गुरुग्राम महानगर मंत्री ने कहा, “यदि अगले 10 दिन के अंदर पानी की समस्या का समाधान नहीं किया जाता, तो विद्यार्थी परिषद द्वारा एक और बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन को इस मुद्दे का तत्काल समाधान करना चाहिए।”
यह प्रदर्शन महाविद्यालय प्रशासन के प्रति विद्यार्थियों के असंतोष और पानी की समस्या के समाधान के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है।