Breaking Newsभारत

गुरुग्राम : भारत की ESG दृष्टि का अनावरण

रिपोर्टर इंडिया नाउ24 सुरेंद्र गुरुग्राम

भारत की ESG दृष्टि का अनावरण

 

2 जुलाई, 2025 नई दिल्ली। ताज पैलेस में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस ऑन रिस्पॉन्सिबल बिजनेस कंडक्ट (NCRBC) का उद्घाटन माननीय राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा ने किया।

“विकसित भारत के लिए ESG का एकीकरण” थीम वाले इस दो दिवसीय सम्मेलन में 300 से अधिक वरिष्ठ कॉर्पोरेट लीडर, नीति-निर्माता एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल हुए।

माननीय राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा ने उद्घाटन सत्र में कहा कि भारत पारंपरिक नियम-आधारित निगरानी से विश्वास-आधारित कॉर्पोरेट गवर्नेंस की ओर अग्रसर है। उन्होंने रेखांकित किया कि हमारी ESG रणनीति केवल पर्यावरण संरक्षण तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसमें सामाजिक समावेशन, नैतिक शासन और अंतर-पीढ़ीय न्याय के तत्व भी शामिल होंगे।

आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य श्री संजय सान्याल ने इस मौके पर कहा कि भारत-विशिष्ट संदर्भों को ध्यान में रखकर नए ESG संकेतकों का विकास अनिवार्य है। उन्होंने चेतावनी दी कि विदेशी मीट्रिक का अंधाधुंध अनुसरण स्थानीय प्राथमिकताओं की उपेक्षा कर सकता है।

यूनिसेफ इंडिया की प्रतिनिधि श्रीमती सिंथिया मैककैफ्री ने बाल अधिकारों, पोषण, शिक्षा और सामुदायिक लचीलेपन को ESG रणनीतियों में शामिल करने पर जोर दिया। उनका दावा था कि सामाजिक आयामों के बिना सतत विकास का लक्ष्य अधूरा रहेगा।

IICA के निदेशक श्री ज्ञानेश्वर कुमार सिंह ने कहा कि आयातित टेम्पलेट भारतीय इकोसिस्टम के विविधताओं के अनुरूप नहीं होते। उन्होंने देशी, साक्ष्य-आधारित मॉडलों को अपनाकर ही सांस्कृतिक और भौगोलिक विविधता का सम्मान रखा जा सकता है।

दूसरे दिन ESG के बोर्डरूम में समावेशन, ग्रीन बॉन्ड्स एवं सस्टेनेबिलिटी-लिंक्ड लोन के माध्यम से सस्टेनेबल फाइनेंस, यूरोपीय संघ की CSDDD से तालमेल, तथा हरित नौकरियों के लिए कौशल विकास पर विशेष चर्चा हुई। पैनल ने कार्बन-न्यूट्रल अर्थव्यवस्था व समावेशी कार्यबल के निर्माण पर गहन विमर्श भी किया।

सम्मेलन में कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय, यूनिसेफ इंडिया, ICAI, ACCA, Global Alliance for Improved Nutrition (GAIN), Access to Nutrition Initiative (ATNi), इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन (ILO) एवं रिस्पॉन्सिबल बिज़नेस एलायंस (RBA) ने साझेदारी निभाई। आयोजकों ने 2047 तक समावेशी, टिकाऊ और नैतिक नेतृत्व सुनिश्चित करने हेतु ESG को नीतियों से लेकर बोर्डरूम तक हर स्तर पर एकीकृत करने का संकल्प दोहराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button