Breaking Newsभारतव्यापार

गुरुग्राम : टाटा ने लॉन्च की सबसे दमदार हरियर ईवी

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र

गुरुग्राम-टाटा ने लॉन्च की सबसे दमदार हरियर ईवी

Harrier Ev को देखने के लिए उमड़ी ग्राहकों की भीड़
बटन दबाते ही बिना ड्राइवर के चलने में सक्षम है कार
टेक्नोलॉजी के चलते चूज करने पर पार्किंग की जगह भी स्वयं ही तलाशने में माहिर है टाटा हरियर ईवी

टॉप मॉडल है चार रंगों में जो आकर्षित कर रहे है ग्राहकों को पल्यूशन से बचाने में कारगर साबित होगी हरियर ईवी
हर माह बिकती है 7 से 11 हजार इलेक्ट्रिक कारे

देश की जानीमानी कार निर्माता टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे दमदार कार हरियर ईवी को मार्किट में उतार दिया है। साइबर सिटी के सेक्टर 14 सिथित ऑटो विकास शो रूम में भव्य आयोजन किया गया। ग्रीन पावर इलेक्ट्रिक मोबिल्टी के डायरेक्टर जय दीप सारस्वत ने कहा कि टाटा ने हरियर ईवी को लांच कर लगातार बढ़ रहे पल्यूशन पर काफी हद तक अंकुश लगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हरियर ईवी के फीचर काफी दमदार है जो ग्राहकों को अपनी और आकर्षित कर रहे है। वही मानसी अग्रवाल ने बताया कि जब से टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे दमदार गाड़ी को बाजार में उतारने की घोषणा की थी उसी दिन से लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो आज पूरा हो गया। अब तक 150 लोग इस दमदार गाड़ी की बुकिंग करवा चुके है। 20 जुलाई से गाड़ी की डीलीवरी शुरू हो जाएगी। इसके फीचर्स ग्राहक को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे है। कीमत की बात करे तो साढ़े 21 लाख से शुरू होकर 28 लाख तक है। जो कि काफी किफायती है। लांचिंग के दौरान हरियर ईवी को देखने के लिए उमड़ी भीड़ स्वयं ही ब्या कर रही है कि इसका लोगो को किस कदर इंतजार था। जो आज पूरा हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button