गाजीपुर : ड्रोन के शक में दो युवक पिटे, मौके पर पुलिस ने पहुंचकर बचाई जान, लोगों से अफवाहों से बचने की अपील

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।26/09/025को
ड्रोन के शक में दो युवक पिटे, मौके पर पुलिस ने पहुंचकर बचाई जान, लोगों से अफवाहों से बचने की अपील
जखनियां (गाज़ीपुर)। भुड़कुंडा कोतवाली क्षेत्र के एमाबंशी गाँव में गुरुवार रात लगभग 11बजे अफवाह ने हड़कंप मचा दिया। आसमान में उड़ते ड्रोन की खबरों के बीच लैपटॉप लिए दो युवकों को ग्रामीणों ने संदिग्ध समझकर पकड़ लिया और पीट डाला मौके से पुलिस ने एक युवक को पकड़कर अपने साथ थाने लेकर आईं वही दुसरा युवक भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया।
सूचना पर पहुंचे कोतवाल धीरेंद्र प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे और युवक को भीड़ से बचाकर थाने ले आए। पूछताछ में सामने आया कि एक युवक अपने ननिहाल आया था और अपने मामा के लड़के के साथ आ रहा था, लैपटॉप उनके पास निजी काम के लिए था।
पिछले तीन दिनों से शाम 7 बजे से रात 10-11 बजे तक अलग-अलग गांवों से ड्रोन उड़ने की सूचनाएं मिल रही थीं, जिससे ग्रामीणों में डर और तरह-तरह की अफवाहें फैल रही हैं। हालांकि पुलिस को अब तक किसी ड्रोन की ठोस जानकारी नहीं मिली है।
कोतवाल धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि “ड्रोन उड़ने की सूचना पर पुलिस लगातार गश्त कर रही है। लेकिन युवकों के पास लैपटॉप देखकर ग्रामीणों ने उन्हें ड्रोन उड़ानें वाला समझ लिया और दो-चार थप्पड़ जड़ दिए।” पुलिस ने मेडिकल कराते हुए उनके परिजन को बुलाया गया है।
प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है, ताकि बच्चा चोर, मुँहनोचवा, चोटी कटवा जैसी पुरानी अफवाहों की तरह कोई बड़ा हादसा न हो।



