गोरखपुर : आरजीआरएस पोर्टल पर लंबित मामलों के कारण पीडब्ल्यूडी के हजारों कार्मिकों का रुका वेतन कर्मचारियों में आक्रोश

आरजीआरएस पोर्टल पर लंबित मामलों के कारण पीडब्ल्यूडी के हजारों कार्मिकों का रुका वेतन कर्मचारियों में आक्रोश
पोर्टल से संबंधित अधिकारी और लिपिक को छोड़ शीघ्र रिलीज हो सबका वेतन अन्यथा संबंधित उच्चाधिकारियों का परिषद करेगी घेराव:–रूपेश
गोरखपुर 4 जुलाई आरजीआरएस पोर्टल पर लंबित मामलों के कारण लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड 2 निर्माण खंड 3 प्रांतीय खंड के सभी कर्मियों का वेतन रुका हुआ है जिससे कर्मचारियों में भारी आक्रोश है, समय से वेतन न मिलने के कारण कर्मचारी ब्याज पर कर्ज लेने को मजबूर हो रहे हैं इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड 3 में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने एक आपात बैठक कर रणनीति बनाई की यदि सोमवार की शाम अर्थात 07 जुलाई तक कर्मचारियों के खाते में उनके वेतन का पैसा नहीं जाता है तो मंगलवार को यानी 8 जुलाई को परिषद उच्चाधिकारियों का घेराव करेगा।
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शासन आरजीआरएस पोर्टल से संबंधित अधिकारियों और लिपिक की जिम्मेदारी तय करें, जिम्मेदार व्यक्तियों का वेतन रोका जाए या उन्हें दंडित किया जाए परिषद सरकार के साथ है लेकिन एक अधिकारी या एक लिपिक के गलती के कारण हजारों कर्मचारियों का वेतन रोक देना मानवता और संविधान के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि हम विभाग को 48 घंटे कार्य अवधि का अल्टीमेटम देते हैं इतने समय में अगर कर्मचारियों का वेतन उसके खाते में नहीं पहुंचा तो परिषद उच्च अधिकारियों का घेराव करेगा और सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा उपाध्यक्ष कार्मिक अनूप कुमार उपाध्यक्ष संगठन अनिल द्विवेदी उपाध्यक्ष प्रशासन इंजीनियर सौरभ श्रीवास्तव रमेश कुमार वर्मा डॉ एस० के० विश्वकर्मा रामधनी पासवान इजहार अली शाहिद तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।