गाजीपुर : शिव शक्ति क्लब विराट कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।19/09/025को
शिव शक्ति क्लब विराट कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

गाजीपुर।मरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुलेमापुर महार धाम में शिव शक्ति क्लब विराट कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच वाराणसी और मऊ के बीच हुआ। प्रथम विजेता वाराणसी की टीम को ₹ 18000 और ट्रॉफी पुरस्कार दिया गया। दूसरे स्थान की उपविजेता टीम को ₹10000 का पुरस्कार दिया गया। तीसरे स्थान पर जनपद गाजीपुर के इंगलिश पर की टीम रही। इस कबड्डी प्रतियोगिता में कई जनपदों की टीम ने प्रतिभाग लिया जिसमें आगरा, वाराणसी, मऊ, गाजीपुर,आजमगढ़ की टीम शामिल रहीं। ग्राम प्रधान श्री शिव लाल यादव ने इस प्रतियोगिता के आयोजक रहे। उन्होंने कहा की खेल से युवाओं में मानसिक विकास और शारीरीक स्वास्थ्य बना रहता हैं खासकर हर युवा को किसी न किसी खेल कूद से जुड़ा होना चाहिए। पुरस्कार वितरण में मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री रामनारायण यादव, ग्राम प्रधान श्री शिव लाल यादव, श्री रामा शंकर गिरी जी, गोलू सिंह जी, अभय सरोज, श्रीं बृजेश सिंह, पप्पू पटेल, श्री लालू चौबे, सन्तोष यादव जी, दिनेश पासी, मुकेश कुमार गौड़ शिव कुमार मामा आदि लोग मौजूद रहे।



